द बाबूस न्यूज़
Trending

डिप्टी कलेक्टर की कोरोना से मौत, अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम… अब पति, सास औऱ संतान की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पश्चिम बंगाल में कोविड​​-19 के कारण डिप्टी मजिस्ट्रेट रैंक की एक वरिष्ठ अधिकारी देवदत्ता रे की भी कोरोना से मौत हो गई है. 38 साल की अधिकारी पिछले हप्ते कोरोना संक्रमित पाई गई थीं, श्रीरामपुर के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था, राज्य में अब तक 24 और मरीजों की मौत हो चुकी है, राज्य में रिकवरी रेट 61.09 प्रतिशत है |

जानकारी के मुताबिक, देवदत्ता रे में कोरोना के हल्के लक्षण मिले थे, पहले उन्हें दमदम स्थित अपने घर पर ही क्वारंटाइन होने को कहा गया था, लेकिन सांस में दिक्कत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, देवदत्ता रे हुगली जिले में प्रवासियों को लाने के अभियान की प्रभारी थीं |

पश्चिम बंगाल में कोरोनावायरस के खिलाफ फ्रंटलाइन पर लड़ाई लड़ते-लड़ते खुद महामारी की शिकार हुई चन्दननगर की उप जिला मजिस्ट्रेट देबदत्ता रे की मृत्यु के दूसरे दिन ही परिवार के लिए और चिन्ताजनक खबर आई । उनके पति, सास और संतान की कोविड रिपोर्ट भी पोजिटिव आई है ।

Back to top button
close