देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : प्रदेश में कोरोना के 5 और नए मरीज की पुष्टि, छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 100….देखिए कौन सा जिले में कितने कोरोना पॉजीटिव

छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा शतक छू लिया है, पिछले दो तीन दिन में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहे हैं। राजनांदगांव में 4 और कोरबा में 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की पुष्टि रायपुर एम्स ने की है। जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 41 हो गया है।

जानकारी के मुताबिक ये सभी मज़दूर हैं इनके दूसरे राज्यों से आने की हिस्ट्री है, सभी क्वारेंटाइन थे, इनमें लक्षण दिखने के बाद सैंपल जांच के लिए एम्स भेजा गया था, जहां इनकी रिपोर्ट पॉज़ीटिव आई है | रिपोर्ट आऩे के बाद जिला प्रशासन को सूचना भेजी गई है. इन सभी मरीजों को जल्दी ही अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा |

एक्टिव मरीजों की संख्या

जांजगीर-चांपा – 11
सरगुजा – 1
बालोद – 11
कोरिया – 1
कवर्धा – 2
बलौदाबाजार – 6
गरियाबंद ( राजिम ) – 1,

राजनांदगांव – 4,

कोरबा – 1,

सूरजपुर -1

रायगढ़ – 2
प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या – 41

बता दें कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 36606 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 34656 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शेष 1857 सैंपलों की जांच जारी है। वहीं आज नए मरीज की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में अब पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 100 हो गया हैं। जबकि अब तक 59 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है।

Back to top button
close