देश - विदेश

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का दिल्ली दौरा!….केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से की मुलाकात, छत्तीसगढ़ के सांसदों के साथ लोकसभा अध्यक्ष से मिलकर की चर्चा

प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अपनी तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के दूसरे दिन आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात की, लोकसभा अध्यक्ष से सौजन्य मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री ने उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली  |
बता दें कि इन दिनों मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह तीन दिनों के लिए दिल्ली प्रवास पर है, साल के अंत में छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होने को है इसलिए मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा काफी अहम माना जा रहा है । बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान सांसदों से भी मुलाकात करेंगे |
केन्द्रीय मंत्री को छत्तीसगढ़ के हालातों की जानकारी दी
मुख्यमंत्री ने आज केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाक़ात के दौरान  छत्तीसगढ़ के हालातों की जानकारी विस्तार से दी. और  बस्तर में सुरक्षाबलों द्वारा 14 नक्सलियों को मारने और दो को ज़िंदा पकड़ने तथा कई हथियार बरामदगी का भी उन्होंने सिलसिलेवार जानकारी दी. राजनाथ ने भी सुरक्षाबलों की सराहना की ,बता दे कि कल सुरक्षाकर्मियों  ने नक्सलियों के कैंप में घुस कर  14 नक्सलियों को मार गिराया था |

पहले दिन अमित शाह से किये थे  मुलाकात
दिल्ली पहुंचने के बाद रमन सिंह ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात किया। बताया जा रहा है कि सीएम चुनाव की रणनीतियों को लेकर हाईकमान से चर्चा कर सकते हैं।मुख्यमंत्री के साथ छत्तीसगढ़ के भाजपा सांसद अभिषेक सिंह, डॉ. बंशीलाल महतो, विक्रम उसेंडी, कमला पाटले, सहित अन्य सांसद भी उपस्थित थे |

22  को रायपुर आएंगे शाह
चुनाव की तैयारियों  की जानकारी लेने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 22 अगस्त को रायपुर आ रहे हैं। बता दें कि अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में 65 प्लस का लक्ष्य दिया है। लिहाजा इस लक्ष्य को पूरा किए जाने को लेकर संगठन की रणनीति की समीक्षा भी जा सकती है।

Back to top button
close