देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ में 7 नए कोरोना के मरीज मिले, राज्य में अब मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 9…. सभी को AIIMS लाने की तैयारी

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है, प्रदेश में पाॅजिटिव के 7 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में अब कोरोना के कुल 9 एक्टिव केस हो गए हैं | बताया जा रहा है कि सभी पाॅजिटिव पाए गए मरीज कोरबा जिले के कटघोरा के रहने वाले हैं, उन्हें एम्स लाने की तैयारी की जा रही | इससे पहले छत्तीसगढ़ में एक कोरोना का और मरीज देर रात कटघोरा से ही मिला था। जिसके बाद बाद उस मरीज के संपर्क में आये अन्य लोगों के सैंपल भी स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए भेजा था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसकी पुष्टि कर रहे हैं |

बता दें इसके पहले प्रदेश में कोरोना संक्रमित कुल 11 मरीज पाए गये थे, जिनमें से 9 लोगों को इलाज के बाद उनके घर भेज दिया गया है। कटघोरा में 7 नए केस मिलने के बाद कुल संख्या 9 हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। बताया जा रहा है कि कोरबा के कटघोरा में और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने की संभावना है।

Back to top button
close