देश - विदेश

ब्रेकिंग : तबलीग के सदस्यों को लेकर छत्तीसगढ़ में भी कई शहरों पर दबिश….90 सदस्य राज्य भर से चिन्हांकित.. कइयों को क्वेरेंटाईन किया गया तो 2 दर्जन से ज्यादा लोग आइसोलेटेड

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में तबलीगी जमात में शामिल लोगों की तलाश छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में स्थित मस्जिदों में जारी है,स्टेट इंटेलिजेंस के इनपुट पर पूरे प्रदेश में 90 से अधिक तबलीग के सदस्यों को चिन्हांकित कर सभी को मेडिकल सिक्युरिटी में रखा गया है, साथ ऐसे स्थानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है |

निजामुद्दीन के मरकज में सैकड़ों जमातियों के मिलने के बाद इनमें से कईयों को क्वेरंटाईन किया गया है तो दो दर्जन से अधिक आईसोलेशन में रखे गए हैं । सभी का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है । पुलिस ने जमातियों का मेडिकल परीक्षण कर सभी को के घर में ही 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन किया है | निजामुद्दीन से 11 लोग अम्बिकापुर पहुंचे । स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें ट्रेस कर लिया है वहीं 5 लोगों को होम आइसोलेशन मंं रखा गया है। 6 लोगों को स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अम्बिकापुर मेडिकल कॉलेज लाया गया है। 11 में से 6 लोग दिल्ली के निजामुद्दीन के जमात में शामिल हुए थे।

गौरतलब है कि जहां देश और विदेश में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है वहीं दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज जलसे की घटना ने देश को हिला कर रख दिया है. जमात से लौटे तेलंगाना के 6 लोगों समेत 10 की कोरोना वायरस के चलते मौत हो चुकी है. जलसे में पहुंचे बाकी जमाती बिना बताए इधर-उधर छिपने लगे हैं. जब पुलिस ने छानबीन की तो परतापुर के काशी गांव के एक बंद मकान में महाराष्ट्र ,नेपाल बिहार और दिल्ली के 14 जमाती छिपे हुए मिले. वह दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के जमाती जलसे में शामिल थे. जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और परतापुर पुलिस ने डॉक्टर की टीम के साथ पहुंचकर सभी जमातियों का मेडिकल परीक्षण कराया और जांच के लिए सैंपल भेज दिए |

Back to top button
close