मीडिया

कल्पेश याग्निक डेथ केस : महिला पत्रकार सलोनी अरोड़ा हिरासत में

वरिष्ठ पत्रकार कल्पेश याग्निक की मृत्यु मामले में इंदौर पुलिस ने महिला पत्रकार सलोनी अरोड़ा को मुंबई से शनिवार को हिरासत में लिया है। रविवार सुबह पुलिस सलोनी को मुंबई से इंदौर लेकर आएगी। महिला के पकड़े जाने के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में पुलिस जल्द ही कोई नया खुलासा कर सकती है। महिला पत्रकार को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि इंदौर डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने की है।

उल्लेखनीय है कि इंदौर पुलिस ने 21 जुलाई को इस मामले में सलोनी अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया था। बताते चलें कि पहले यह माना जा रहा था कि दिल का दौरा पड़ने की वजह से उनकी मौत हुई थी। लेकिन पुलिस की जांच में आत्महत्या के सबूत मिलने के बाद जांच का दायरा और दिशा दोनों बदल गए।

जांच के दौरान प्राप्त हुए सबूतों के आधार पर इंदौर की एमआईजी थाना पुलिस ने मुंबई में कार्यरत इस महिला फिल्म पत्रकार के खिलाफ धारा 503, 386, 67 आईटी एक्ट की धारा 306 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया था। पुलिस के मुताबिक, महिला पत्रकार सलोनी कल्पेश याग्निक से 5 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी और रूपये न देने पर बलात्कार के आरोप में फंसाने की धमकी दे रही थी।

बता दें कि कल्पेश याग्निक के परिजनों ने उनकी मौत को दिल का दौरा मानने से इनकार करते हुए जांच की मांग की थी। इसके बाद पुलिस ने याग्निक के मोबाइल, टैबलेट और कम्प्यूटर को जांच के फॉरेंसिक प्रयोगशाला में भेज दिया था।

कॉल अटेंड ना करने पर सलोनी कल्पेश को धमकी देती थी कि वो यूट्यूब पर सेक्स स्कैंडल की वीडियो-ऑडियो की लिंक अपलोड कर देगी। यह पर्दाफाश एमआइजी पुलिस की जांच में हुआ है। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की कड़िया जोड़ लीं और परिजनों के बयान के बाद सलोनी के खिलाफ एफआइआर दर्ज की।

55 वर्षीय कल्पेश याग्निक ने 13 जुलाई को एबी रोड स्थित कार्यालय की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार देर रात भाई नीरज याग्निक के बयान दर्ज करवाए गए। उन्होंने बताया कि उनके भाई ने पत्रकार सलोनी अरोड़ा के कारण आत्महत्या की है। वह उनसे पांच करोड़ की मांग कर ब्लैकमेल कर रही थी। सलोनी ने याग्निक से हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली और उसका एक हिस्सा वायरल कर दिया था।

सलोनी ने ‘कल्पेश याग्निक स्कैंडल’ के नाम से यूट्यूब पर लिंक तैयार किया और उन्हें वाट्सएप पर मैसेज कर कहा कि उनके बीच हुई बातचीत के ऑडियो अपलोड कर बदनाम कर देगी। कल्पेश सलोनी से मिल रही धमकियों को बर्दाश्त नहीं कर पाए और उन्होंने खुदकशी कर ली।

Back to top button
close