द बाबूस न्यूज़

कोरोना से लड़ने प्रदेश के IAS अफसर देंगे एक दिन का वेतन, छत्तीसगढ़ IAS एसोसिएशन के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर दी जानकारी….CM भूपेश ने ट्वीट कर कहा – थैंक्यू

कोरोना वायरस कोविड—19 से लड़ने के लिए छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी भी अब अपना एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में देने का निर्णय लिए हैं | आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष सीके खेतान ने पत्र के द्वारा अवगत कराया है कि छत्तीसगढ़ एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने अपना एक दिन का वेतन “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में जमा करने का फैसला किया है। सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर आईएएस एसोसिएशन छत्तीसगढ़ को इस सहायता के लिए धन्यवाद दिया है |

इस बीच, कोरोना वायरस के कारण हुए लाक डाउन और इसकी वजह से निचले तबके के लिए उत्पन्न ही पेट भरने की समस्या को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जरूरतमंद लोगों के खाने, रात बसेरा और दवाओं के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से दान देने की अपील की थी, जिसके बाद प्रदेश के कई उद्यमी, व्यापारी, संगठन, संघ ने सामने आकर खुलकर सहयोग किया | आज आईएएस भी इस सहयोग में सामने आ गए हैं |

Back to top button
close