देश - विदेश

Crime Update : मोटर सायकल के टूल बॉक्स में देशी कट्टा लेकर घूम रहा था सरपंच, दहशत में गांववाले, फिर पुलिस ने…

टेकचंद कारड़ा/तखतपुर. ग्राम पंचायत हरदी के सरपंच ग्राम उमरिया निवासी लीलाराम पोर्ते देशी कट्टा लेकर गांव में घुम रहा है | सूचना पर थाना प्रभारी किरण राजपूत ,सहायक उपनिरीक्षक दिनेश तोमर, आरक्षक 252 जलेश्वर साहू , म.आर. 949 सुनीता ध्रुर्वे के साथ ग्राम उमरिया गये ग्राम उमरिया के लीलाराम पोर्ते अपने घर सामने रोड पर अपने मोटर सायकल टीव्हीएस स्टार सिटी क्रमांक सी जी 10 ए बी 8027 के साथ मिला, जिसे चेक करने पर अपने मोटर सायकल के सीट के नीचे टुल्स रखने वाले जगह पर एक काले रंग की पालीथीन के अंदर एक देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतुस रखा मिला, उक्त कट्टा एवं कारतूस रखने का कोई लाइसेंस कागजात नहीं होना पाया गया, आरोपी का कृत्य अपराध धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का घटित करना पाये जाने से समक्ष गवाहन के आरोपी लीलाराम पोर्ते पिता संतोष पोर्ते उम्र 26 वर्ष उमरिया निवासी से आर्म्स एक्ट के विधीवत नियमों का पालन करते हुए एक लोहे जैसे धातू का देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा कारतूस जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया मौके पर शीलबंद किया गया आरोपी को गिरफ्तार किया गया |

सरपंच ने पुलिस को बताया कि कल गांव के कुछ पंच और परिचय के लोग उसकी दुपहिया वाहन मांग कर ले गए थे उसी गाड़ी में कट्टा कैसे आया वह नहीं जानता

Back to top button
close