देश - विदेश

कलेक्टर रानू साहू का कड़ा रुख….मुनाफाखोरी, कालाबाजारी रोकने तय किए खाद्यान सामग्री, फल और सब्जियों के दाम…महंगा बेचने पर कार्रवाई के निर्देश

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान मुनाफाखोरी और कालाबाजारी से निपटने कलेक्टर रानू साहू सख्त रुख अपनाते नजर आ रही है, जिले की जनता को राहत देने के लिए कलेक्टर ने आवश्यक सामग्रियों की एक रेट लिस्ट जारी की है, इस लिस्ट में फल, सब्जी, दाल, चावल समेत खाने के आवश्यक सामग्रियों का प्रतिकिलोग्राम दर तय किया गया है | इससे अधिक दर पर सामान बेचने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं |

बालोद कलेक्टर रानू साहू लॉकडाउन के दौरान सख्त रवैय्या अपनाते दिखाई दे रही है | कलेक्टर ने गुरुवार को खाद्यान सामग्रियों के रेट लिस्ट जारी की, इस दर से अधिक दर पर सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं, इसके लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए हैं | साथ ही शिकायत के लिए कंट्रोल रूम में 07749-223950, 7805928971 पर कॉल कर शिकायत की जा सकती है |
तय किए गए ये दर

Back to top button
close