देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : प्रदेश में 2 पॉजिटिव मरीजों के खिलाफ FIR दर्ज, विदेश से लौटने की छिपाई थी जानकारी…..भिलाई के भी एक युवक के खिलाफ FIR

कोरोना वायरस के संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित होने के बाद भी विदेश से लौटने की जानकारी छिपाने वालों पर सख्ती शुरू कर दी गई है, छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐसे ही दो कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. इसमें एक राजधानी रायपुर की युवती और एक राजनांदगांव का युवक शामिल है, दोनों ने विदेश से लौटने के बाद अपनी जानकारी छिपाई और बाद में जांच में वे कोरोना से संक्रमित कोविड-19 पॉजिटिव मिले |

राजधानी रायपुर में जिस युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वो 16 मार्च को लंदन से लौटी थी, सुभाष स्टेडियम के पास वे रहती है. परिवार, ड्राइवर, नौकरानी की जान जोखिम में डालने के आरोप में युवती के खिलाफ रायपुर कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है, रायपुर की युवती के खिलाफ गुरुवार को एफआईआर दर्ज की गई है. इसी तरह राजनांदगांव के युवक पर थाईलैंड से वापस लौटने के बाद जानकारी छिपाने के मामले में जुर्म दर्ज किया गया है, दोनों ही इलाकों को पुलिस ने सील कर दिया है. इस युवक के खिलाफ बुधवार देर शाम एफआईआर दर्ज की गई |

भिलाई में भी एक खिलाफ जुर्म दर्ज
दुर्ग जिले के भिलाई स्थित सुपेला पुलिस थाने में भी एक युवक के खिलाफ विदेश से लौटने के बाद जानकारी छिपाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. नेहरू नगर में रहने वाले अमित रॉय के खिलाफ क्षेत्र के पार्षद जेपी यादव ने शिकायत की थी. इसके बाद जांच में उसका दुबई से लौटने के बाद जानकारी छिपाना पाया गया. फिर पुलिस ने उसपर एफआईआर दर्ज की है. प्रदेश सरकार ने भी एक निर्देश जारी किया है, जिसमें 1 जनवरी के बाद विदेश से आए लोगों द्वारा जानकारी छिपाने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं |

Back to top button
close