देश - विदेश

बिग ब्रेकिंग : मैडम जोगी के सभा में “गुलाबी फ़ौज” पर PCC अध्यक्ष ने दिखाए तीखे तेवर!….भूपेश बोले – इस मामले को संज्ञान में लेंगे, डीसीसी से मांगी जाएगी रिपोर्ट, फिर करेंगे कार्रवाई

कोटा विधायक रेणू जोगी के सभा में जोगी कांग्रेस कि सरकार बनाने का मामला तूल पकड़ लिया है, मामले को संज्ञान में लेते हुए पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल जिला कांग्रेस कमिटी से पूरी जानकारी लेनी कि बात कही है, साथ ही मामले में कार्रवाई कि बात भी कही है |

बता दें कि एक दिन पहले यानि शुक्रवार को सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम ने “बिग ब्रेकिंग : रेणू की सभा में “जोगी की सरकार” बनाने की अपील, चुनाव चिन्ह के साथ मांग रहे वोट, देखिये वीडियो” शीर्षक से कोटा विधायक रेणू जोगी कि एक एक्सक्लूसिव न्यूज़ वीडियो के साथ वायरल किया था, जिसमें मैडम जोगी के कार्यक्रम में गुलाबी फ़ौज के नेता मैडम जोगी के विकास का जिक्र करते हुए जोगी सरकार बनने पर भी उसी तर्ज में विकास कराने की बात कर रहे हैं, साथ ही जोगी कांग्रेस के पक्ष में सरकार बनाने की अपील कर रहे हैं, इस दौरान विधायक रेणू जोगी भी सामने बैठी हुई है |

इस वीडियो के वायरल होते ही पुरे कांग्रेस में हड़कंप मच गया | मामले की जानकारी पीसीसी अध्यक्ष को मिली, इस पर पीसीसी अध्यक्ष ने सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम से बात करते हुए कहा कि –

कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने के लिए काम कर रही है | कोटा विधायक रेणू जोगी के कार्यक्रम जोगी की सरकार बनाने की अपील करने वाले वीडियो वायरल होने की जानकारी मिली है, इस मामले में डीसीसी से जानकारी लूंगा, इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी |

अब देखना यह होगा कि कांग्रेस मैडम जोगी को लेकर क्या कदम उठती है | पिछले कुछ दिनों से मैडम जोगी गुलाबी फ़ौज के साथ क्षेत्र में कैम्पेन कर रही है, इस दौरान उनके साथ जोगी कांग्रेस कि जम्बो फ़ौज दिखाई देती है |

संज्ञान में लेकर दी जाएगी जानकारी
जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि मामले को संज्ञान में लेकर जानकारी ली जा रही है, प्रदेश कांग्रेस कमिटी को मामले से अवगत करा दिया जाएगा | इसके बाद पीसीसी के निर्देश पर आगे की कार्रवाई कि जाएगी |

ये भी पढ़ें : बिग ब्रेकिंग : रेणू की सभा में “जोगी की सरकार” बनाने की अपील, चुनाव चिन्ह के साथ मांग रहे वोट, देखिये वीडियो

Back to top button
close