देश - विदेश

ब्रेकिंग : नहीं रहे रिटायर्ड IAS नारायण सिंह, निजी अस्पताल में देर रात ली अंतिम सांस, सरकारी दफ्तरों में शोक की लहर

रिटायर आईएएस नारायण सिंह का कल देर रात एक निजी अस्पताल में निधन हो गया । वे 66 साल के थे । जानकारी के अनुसार नारायण सिंह को पिछले हफ्ते दिल का दौरा पड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से दो दिन पहले ही डिस्चार्ज होकर वे घर लौटे थे । लेकिन कल देर रात फिर उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई । अभी उनका पार्थिव शरीर अस्पताल में ही है ।

77 बैच के आईएएस नारायण सिंह के असमय निधन से ब्यूरोक्रेसी में शोक की लहर है। नारायण सिंह बेहद सुलझे हुए और विनम्र आईएएस अधिकारी थें। वे बस्तर और बिलासपुर के कमिश्नर रहे हैं। उसके बाद मंत्रालय में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी भी उन्होंने संभाली। 2012 में सरकार ने माध्यमिक शिक्षा मंडल का चेयरमैन बनाया गया था। पिछली सरकार ने उन्हें सीएस नहीं बनाया लेकिन, बाद में बिजली विनियामक आयोग का चेयरमैन बनाकर इसकी भरपाई करने की कोशिश की। 2018 में वे नियामक आयोग से रिटायर हुए थे।

Back to top button
close