द बाबूस न्यूज़

अब IPS आनंद प्रकाश माहेश्वरी संभालेंगे दुनिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स की जिम्मेदारी, UP कैडर के 1984 बैच के हैं IPS अफसर…..CRPF के महानिदेशक का पदभार संभाला

आईपीएस अधिकारी आनंद प्रकाश माहेश्वरी ने बुधवार को दुनिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स सीआरपीएफ के नए महानिदेशक (डायरेक्टर जनरल) के तौर पर जिम्मेदारी संभाली, आपको बता दें कि आईपीएस आनंद प्रकाश 1984 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी हैं, 13 जनवरी को आईपीएस आनंद प्रकाश को सीआरपीएफ का अगला डीजी नियुक्त किया गया था |

अगले साल फरवरी में रिटायर होंगे आईपीएस माहेश्वरी


गौरतलब है कि सीआरपीएफ के पूर्व डीजी आर आर भटनागर 31 दिसंबर को रिटायर हो गए थे, माहेश्वरी ने आईटीबीपी के महानिदेशक एस एस देशवाल से पदभार ग्रहण किया, जिन्हें सीआरपीएफ की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई थी, यहां आपको यह भी बता दें कि आईपीएस आनंद प्रकाश अगले साल फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे, उनका कार्यकाल 28 फरवरी 2021 तक होगा |

कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभा चुके हैं आईपीएस माहेश्वरी
आईपीएस माहेश्वरी अब तक गृह मंत्रालय में विशेष सचिव (आंतरिक सुरक्षा) के रूप में कार्यरत थे. माहेश्वरी इससे पहले सीआरपीएफ में महानिरीक्षक (आईजी) और डिप्टी आईजी के रूप में काम कर चुके हैं, उन्होंने ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलपमेंट (BPRD) का भी नेतृत्व किया है और सीमा सुरक्षा बल में अतिरिक्त महानिदेशक के रूप में भी कार्य किया है |

दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है सीआरपीएफ
आपको बता दें कि करीब 3.25 लाख कर्मियों के साथ, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल दुनिया का सबसे बड़ा अर्धसैनिक बल है, इसके साथ ही यह देश का प्रमुख आंतरिक सुरक्षा बल भी है, सीआरपीएफ देश में नक्सल विरोधी अभियान चलाने और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों का संचालन करने वाला प्रमुख बल भी है |

Back to top button
close