राजनीति

बिलासपुर में सत्ता और संगठन के बीच बढ़ रही है दूरियां, CM भूपेश से बोलर ने की विधायक शैलेश की शिकायत, पार्षद चुनाव हराने का आरोप….शैलेश बोले – चुनाव में कार्यकर्ता बनकर किया मेहनत, आरोप सिद्ध करे, नहीं तो निष्कासन की मांग करूंगा

बिलासपुर कांग्रेस में सत्ता और संगठन के बीच दूरियां कम होने का नाम नहीं ले रही है | निकाय चुनाव के बाद बिलासपुर कांग्रेस में एकबार फिर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है, पूर्व शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर ने एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात के दौरान शहर विधायक शैलेश पांडेय की शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने विधायक पर पार्षद चुनाव हराने का आरोप लगाया है, इसे लेकर अब विधायक भी नरेंद्र बोलर पर पलटवार करते हुए आरोप सिद्ध करने कहा है, वार्ना निष्कासन की मांग करने की बात कही है |

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक दिन पूर्व प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव की अगुआई में महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजरुद्दीन समेत तमाम कांग्रेसी मुख्यमंत्री से सौजन्य भेंट करने रायपुर पहुंचे हुए थे, इस दौरान मुलाकात के बाद पूर्व शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र बोलर ने मुख्यमंत्री से गोपनीय चर्चा करते हुए स्थानीय विधायक शैलेष पाण्डेय की शिकायत की । बोलर ने आरोप लगाया कि मुझे वार्ड क्रमांक 33 से हार नहीं मिली है, बल्कि मुझे हराया गया है, मेरी हार की मुख्य वजह स्थानीय विधायक है । उन्होंने ना तो मुझे समर्थन दिया, बल्कि  वार्ड में भितरघात कर मुझे हराने की कोशिश में लगे रहे, जिस पर वे कामयाब भी हुए | बोलर ने  मुख्यमंत्री से कहा कि ऐसी गतिविधियों से ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है, कार्यकर्ता निराश होते हैं । पार्टी में ऐसी चीजों पर लगाम लगाना बेहद जरुरी है | मुख्यमंत्री बघेल ने बोलर की पूरी बाद बड़े ध्यान से सुनी, लेकिन प्रतिक्रिया देने से नहीं रहे | इस शिकायत की खबर लीक होते ही बात मीडिया में आ गई |

मीडिया के खबरों से मिली जानकारी पर विधायक शैलेश पांडेय ने बड़े आश्चर्यता दिखाते हुए कहा कि मुझे खबरों से पता चला कि मेरी शिकायत की गई है । मई बता देना चाहता हूँ कि मैने निकाय चुनाव में पार्टी के लिए पूरा समर्पण दे दिया है, पुरे चुनाव में कार्यकर्ता बनकर पसीना बहाता रहा | मैंने चुनाव में एक-एक पार्षदों के लिए मेहनत किया है । भितरघार जैसे कोई बात है ही नहीं, यदि ऐसी बात को लेकर सीएम सर से मेरे खिलाफ कोई शिकायत की गई है तो पहली बात तो पूरी तरह से निराधार है । आरोप लगाने वाले बोलर को मेरे ऊपर लगाए आरोप साबित करना होगा, इस मामले की शिकायत संगठन से करूँगा, साथ ही गलत शिकायत को लेकर पार्टी से निष्कासित करने की भी मांग करूंगा । मैं बिलासपुर में लगातार पार्टी को मजबूत करने में जूटा हुआ हूँ |

Back to top button
close