राजनीति

बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस के बाद अब BJP भी “पार्षद बचाओ अभियान” में जुटी, पार्षदों के खरीद फरोख्त का डर….29 पार्षद भेजे गए बाहर

बिलासपुर कांग्रेस के बाद अब रायपुर बीजेपी पार्षद बचाओ अभियान में जुट गई है | महापौर चुनाव से पहले भाजपा को खरीद फरोख्त का डर सताने लगा है । इसलिए बीजेपी अपने पार्षदों को शहर से बाहर भेज रही है ।  रायपुर में भाजपा के 29 पार्षदों को गुप्त स्थान पर भेजे जाने की खबर है।  10 गाड़ियों में पार्षदों को गुप्त स्थान के लिए रवाना किया गया है।

मीडिया सूत्रों के मुताबिक,  भाजपा को हॉर्स ट्रेडिंग, तोड़फोड़ का डर सताने लगा है । एकात्म परिसर में सभी बीजेपी पार्षदों को जमा किया गया है । भाजपा कार्यालय एकात्म परिषर कार्यालय से पिकनिक की बात कहकर पार्षद दल रवाना हुआ है । रायपुर नगर निगम चुनाव में निर्वाचित 29 पार्षद इसमें शामिल हैं । सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने पार्षदों को रवाना किया है, लेकिन किस जगह के लिए रवाना किया गया है, यह पता नहीं चला है। बता दें 6 जनवरी को रायुपर नगर निगम के मेयर का चुनाव होना है, अब सभी पार्षद उसी दिन रायपुर लौटेंगे |

Back to top button
close