चुनाव

रिजल्ट से पहले ही बागियों और निर्दलीयों को साधने में जुटे राजनीतिक दल, बीजेपी और कांग्रेस के महापौर पद के दावेदारों ने शुरू की ऐसे प्रत्याशियों की घेराबंदी….कई वार्डों में फंस सकता है पेंच

भले ही प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम आने में अभी तक़रीबन 24 घंटे का वक्त बाकि हो, लेकिन प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही मजबूत बागी और निर्दलीय प्रत्याशिओं को साधने में जुट गई है |  महापौर और नगर पंचायत अध्यक्ष के कुर्सी पर अपना कब्ज़ा जमाने दोनों ही पार्टियां अब जोरआजमाइश लगाना शुरू कर दी है | 24 घंटे बाद इस समय तक अधिकांश स्थानों में स्थिति साफ़ होती नजर आ जाएगी |

बता दें छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के तहत प्रदेशभर के 151 निकायों में वोटिंग  21 दिसंबर को हो गई है, चुनाव परिणाम 24 दिसंबर को आने हैं, रिजल्ट से पहले ही र नगर निगम के महापौर और नगर पंचायत अध्यक्ष को लेकर पार्टियों ने जोड़तोड़ शुरू कर दी है, सीधा मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही माना जा रहा है, नतीजे क्या होंगे और किसके सिर पर महापौर का ताज सजेगा यह तो 24 दिसंबर को तय हो जाएगा, लेकिन दोनों ही पार्टियों ने अपने बागियों और निर्दलीयों पर नजर रखनी और साधने की कोशिश शुरू कर दी है |

नगरीय निकाय चुनाव में कई नगर निगम और नगर पंचायत में के कई वार्डों में निर्दलीयों ने पेंच फंसा सकते है, इसके विपरीत दोनों ही दलों के महापौर पद के दावेदारों ने उन पार्षद प्रत्याशियों की घेराबंदी शुरू कर दी है, जिनकी जीत की संभावना ज्यादा है, जो निर्दलीय प्रत्याशी मजबूत स्थिति में हैं, उन पर भी नजर रखी जा रही है |

Back to top button
close