द बाबूस न्यूज़

ब्रेकिंग : IAS चंद्रकांत उईके का निधन, मुंबई में ईलाज के दौरान मौत….समाज कल्याण विभाग के संचालक के पद पर थे पदस्थ, कई दिनों से मुंबई में चल रहा था ईलाज

आईएएस अफसर चंद्रकांत उइके का आज दोपहर निधन हो गया है, पिछले कुछ दिनों से वो मुंबई के रहेजा कैंसर अस्पताल में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान ही आज सुबह अचानक से उनकी हालत बिगड़ गई, उइके ने मुंबई में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली, वे समाज कल्याण विभाग के संचालक थे और आबकारी विभाग में आयुक्त पद पदस्थ थे, उन्होंने कई विभागों में बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ संभाली है |

चंद्रकांत उईके 2015 में राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस अवार्ड हुए थे, उन्हें सरकार ने डीपीआर संचालक, संस्कृति विभाग संचालक, पीएससी सचिव, आबकारी आयुक्त और समाज कल्याण विभाग में संचालक की जिम्मेदारी दी, वे मूलतः उत्तर बस्तर कांकेर के रहने वाले थे, लेकिन दुर्ग में कई वर्षों से निवासरत् थे | जानकारी के मुताबिक चंद्रकांत उईके पेनक्रियाज कैंसर से पीड़ित थे । दो महीने पहले ही उन्हें कैंसर डिटेक्ट हुआ था, जिसके बाद उन्हें टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहाँ से इलाज के बाद  15 दिन पहले रहेजा कैंसर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई । वे काफी सरल स्वाभाव के अफसर माने जाते थे |

Back to top button
close