देश - विदेश

देखिये वीडियो : बिलासपुर पहुंचे मुख्यमंत्री रमन सिंह!…बोले – छत्तीसगढ़ में नये युग की शुरुवात…जो फोन मेरे हाथ में, वही फोन हमारी बहन के हाथ में होगा

मुख्यमंत्री रमन सिंह की महत्वाकांक्षी स्काई योजना का आज बिलासपुर में शुभारंभ हो गया। मुख्यमंत्री ने इस योजना की शुरूआत हुई । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कुछ लोगों को स्मार्टफोन वितरित कर योजना की शुरुआत की । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ में नये युग की शुरुआत हो रही है । उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत 50 लाख से अधिक लोगों को स्मार्टफोन दिया जायेगा |

मुख्यमंत्री ने कहा कि 35 लाख महिलाओं के हाथों में अब स्मार्टफोन दिखेगा जो कि महिला सशक्तिकरण का एक उदाहरण है । ये बदलता बिलासपुर है, ये बढ़ता छत्तीसगढ़ है जिसकी शुरुआत हो चुकी रही है । मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत 1467 करोड़ रुपये खर्च किया जायेगा, जिसमें 50 लाख मोबाईल और 16 सौ टावर लगाए जायेंगे | उन्होंने बताया कि पहले प्रदेश के 60 फीसदी मोबाईल कवरेज था, अब 90 फीसदी कवरेज हो जयेगा | अभी प्रदेश में 29 फीसदी लोगों के पास मोबाइल है, अब 100 परेशात के पास हो जायेगा |

मुख्यमंत्री ने कहा कि जो स्मार्ट फोन मुख्यमंत्री के हाथ में हैं, जो स्मार्ट फोन मंत्री अमर अग्रवाल के हाथ में है, जो मोबाईल धरमलाल कौशिक, भूपेंद्र सवन्नी के हाथ में है, अब वही फोन मनरेगा के मजदुर के हाथ में होगा | वही फोन हमारी महिला मजदुर बहन के हाथ में होगा | वही फोन युवा छत्तीसगढ़ के हाथ में होगा |

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिलासपुर में खुल रहे नये मदर चाइल्ड अस्पताल के उदघाटन पर खुशी जताते हुए कहा कि अब माता और बच्चों को अलग वार्ड में रखा जायेगा, बेहतरीन वार्ड बनाये गए हैं, बच्चों के लिए अलग से बेड बनाया गया है | यह बिलासपुर वालों के लिए उपलब्धि है | इसी के तर्ज पर पुरे राज्य में मदर चाईल्ड हॉस्पिटल खोला जायेगा |

Back to top button
close