राजनीति

साध्वी प्रज्ञा को डिफेंस कमेटी में जगह, कांग्रेस ने कहा- गोडसे भक्तों के अच्छे दिन!

भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और विवाद आपस में जुड़े हुए हैं. ताजा विवाद शुरू हुआ है, प्रज्ञा ठाकुर को रक्षा मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति का सदस्य नियुक्त करने पर. सरकार ने उन्हें 21 सदस्यों वाली इस समिति का सदस्य नियुक्त किया है, जिसके अध्यक्ष रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैं. कांग्रेस ने उन्हें इस समिति का सदस्य मनोनीत करने पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं बीजेपी ने कहा है कि बतौर सांसद उन्हें किसी भी संसदीय समिति में मनोनीत किया जा सकता है |

प्रज्ञा ठाकुर को इस महत्वपूर्ण समिति का सदस्य मनोनीत करने पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस फैसले की तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महात्मा गांधी की विचारधारा की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर प्रज्ञा ठाकुर को संसदीय सलाहकार समिति का सदस्य बनाते हैं. ये उनकी दोहरी मानसिकता को दर्शाता है.

कांग्रेस नेता ने कहा- गोडसे भक्तों के अच्छे दिन!
साध्वी प्रज्ञा की नियुक्ति पर कांग्रेस नेता जयवीर शेरगिल ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, ‘बीजेपी सरकार ने नेशनलिज्म को नया मॉडल दिया है. बम ब्लास्ट मामले में ट्रायल पर चल रहीं नेता को डिफेंस मामलों की कमेटी में शामिल किया गया. कुछ महीनों पहले पीएम ने ‘मन से माफ ना करने’ की बात कही थी, लेकिन अब संदेश साफ है कि नाथूराम गोडसे के भक्तों के अच्छे दिन आ गए हैं.’

Back to top button
close