राजनीति

बिग ब्रेकिंग : CM भूपेश को अपशब्द, CMD कॉलेज, दशहरा अथिति विवाद को लेकर संगठन सख्त….PCC चीफ के निर्देश पर जाँच दल गठित, सभी मामलों की होगी जाँच….सप्ताहभर के भीतर मांगी रिपोर्ट….पढ़िए पूरा पत्र

बिलासपुर में सत्ताधारी दल से ताल्लुक रखने वाले ताकतवर गुट के एक नेता पर संगठन का चाबुक चलता दिखाई दे रहा है | कुछ दिन पहले अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ अपशब्द कहने का मामला तूल पकड़ लिया है | प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव महेश दुबे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ सार्वजनिकतौर पर अभद्र टिप्पणी की थी, जिस वक्त वे कड़वी जुबान बोल रहे थे कांग्रेस के पार्षदों के अलावा आयोजकों की भारी भीड़ थी । बहरहाल पूरा मामला प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम और पीसीसी के प्रभारी महामंत्री प्रशासनिक गिरीश देवांगन तक पहुंच गया है । दोनों आला नेताओं ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया  है। पीसीसी के एक जिम्मेदार पदाधिकारी की माने तो सीएम के खिलाफ सार्वजनिकतौर पर टिप्पणी करना पीसीसी सचिव दुबे को राजनीतिक रूप से भारी पड़ सकता है । पार्टी बाहर का दरवाजा भी दिखा सकती है । अब पीसीसी महासचिव गिरीश देवांगन ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के निर्देश पर पुरे मामले के जाँच के लिए टीम बनाकर जाँच रिपोर्ट की मांग की है |

जारी पत्र में लिखा गया है कि बिलासपुर में आयोजित छठ कार्यक्रम के दौरान प्रदेश सचिव महेश दुबे द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायकों के खिलाफ अपशब्द कहने तथा बिलासपुर लखीराम अग्रवाल आडोटोरियम में अटल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह, दशहरे कार्यक्रम में मुख्य अथिति विवाद को लेकर समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार से पार्टी संगठन की छवि धूमिल हो रही है |

पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के निर्देश का हवाला देते हुए पत्र में लिखा गया है कि जिला प्रभारियों द्वारा जिला के दौरा कर प्रकरण से सम्बंधित नेताओं व कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत चर्चा करते हुए गोपनीय प्रतिवेदन तैयार कर एक सप्ताह के भीतर पीसीसी को भेजा जाए |


इस पत्र के मिलते ही बिलासपुर की गुटीय राजनीती में एकबार फिर खींचतान शुरू होने की सम्भावना है | इसमें से अधिकांश मामले शहर विधायक शैलेश पांडेय के अपमान को लेकर भी जुड़ा है, सत्ताधारी दल के ताकतवर गुट के नेता यह चाहेंगे कि मामला यही रफा दफा हो जाये | इस पत्र के बाद इस गुट के नेता ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं |

Back to top button
close