राजनीति

कल से कांग्रेस के पास आने लगेगी “दावेदारों की कुंडली”!….नाम से लेकर राजनीतिक सफर, फिर बताना होगा आपराधिक मामले, जेल गए तो कितने साल रहे….लेना होगा संकल्प, कोषाध्यक्ष का भी काटना पड़ेगा चक्कर, देखिये ऐसा है तीन पन्ने का बायोडाटा फॉर्म

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब पूरी उफान पर आ चुकी है, भाजपा मिशन 65 के तहत एकबार फिर अपने पुराने पार्टी कार्यालय पर लौट चुकी है, बागियों को मनाने में जुट गई है, तो कांग्रेस प्रत्याशिओं के चयन के लिए तैयारी शुरू कर दी है | कल से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्षों के पास तय फॉर्मेट में दावेदारों को बायोडाटा जमा करना होगा | जिसके बाद उन नामों पर विचार की जाएगी |

मजेदार बात यह है कि कांग्रेस इस तीन पन्ने के फॉर्म के फॉर्मेंट से दावेदारों कि पूरी राजनीतिक, आपराधिक कुंडली खंगालने की कोशिश की जा रही है, पहले नजर में फॉर्म को देखने से तो ऐसा ही लगता है |

दावेदारों को फॉर्म के पहले पन्ने पर तो सामान्य जानकारी ही भरनी होगी, जैसे कि नाम, पिता का नाम, पता, व्यवसाय, विधानसभा क्षेत्र, बूथ वैगरह की जानकारी भरना होगा | इन जानकारियों के साथ ही पहला पन्ना दावेदार सफलतापूर्वक भर लेंगे |

कांग्रेस पार्टी के तरफ से दावेदारों के लिए लाए गए फॉर्म का पहला पन्ना

इसके बाद दूसरे पन्ने में दावेदारों को अपनी राजनीतिक सफर की जानकारी देनी होगी, जिसमें संगठन के वर्तमान पद और पूर्व पद, पिछली राजनीतिक स्थिति, पूर्व में चुनाव लड़ना, विधानसभा, पंचायत, नगरीय निकाय या अन्य, अगर चुनाव लड़े हैं तो जीतने/हारने की स्थिति, मतों का अंतर की जानकारी फॉर्म में भरनी होगी | इसी तरह से युवा/छात्र  राजनीति की भी जानकारी देनी होगी, छात्र राजनीति में कब से सक्रीय रहे, किस पद पर रहे, ये तमाम राजनीतिक सफर की जानकारी देनी होगी |

कांग्रेस पार्टी के तरफ से दावेदारों के लिए लाए गए फॉर्म का दूसरा पन्ना

इसके बाद तीसरे पन्ने में दावेदारों को राजनीतिक के साथ-साथ दावेदार को सामाजिक गतिविधियां भी बताना होगी, कब-कब समाज से जुड़कर काम किया, कितना सफल रहा, सामाजिक उपलब्धियां तमाम जानकारी देनी होगी |

दावेदारों को यह भी बताना होगा कि उनपर कोई आपराधिक मामला दर्ज है कि नहीं, है तो आपराधिक प्रकरण का प्रकार, वर्ष, थाना और धारा कि जानकारी देनी होगी, इसी तरह से अपराध में सजा की जानकारी भी देनी होगी, सजा में जेल गए या नहीं यह भी बताना होगा |

कांग्रेस पार्टी के तरफ से दावेदारों के लिए लाए गए फॉर्म का दूसरा पन्ना

लेना होगा संकल्प

दावेदार को फॉर्म में एक संकल्प भी लेना होगा, कांग्रेस पार्टी की और से जिस व्यक्ति को भी उम्मीदद्वार बनाया जायेगा, उसे विजयी बनाने के लिए चुनाव में निष्ठापूर्वक काम करूँगा |

कोषाध्यक्ष से लेना होगा एनओसी

दावेदारों को कोषाध्यक्ष से एनओसी लेना होगा, जिसमें किसी भी प्रकार का शुक्ल बकाया नहीं है कोषाध्यक्ष को प्रमाणित करना होगा |

Back to top button
close