देश - विदेश

ब्रेकिंग : सुप्रीम कोर्ट का फैसला : विवादित ज़मीन रामलला को, मुस्लिम पक्ष को कहीं और मिलेगी ज़मीन….पॉइंट-टू-पॉइंट पढ़िए पूरे फैसले को

अयोध्या की विवादित ज़मीन रामलला को जाएगी. मुस्लिम पक्ष को कहीं और पांच एकड़ ज़मीन दी जाएगी, इलाहाबाद हाई कोर्ट की तरह इस बार ज़मीन का बंटवारा नहीं किया गया है |
सुप्रीम कोर्ट की पांच सदस्यों की बेंच ने आज यानी 9 नवंबर 2019 को अपना फैसला सुना दिया, पांचों जजों ने सर्वसम्मति से ये फैसला लिया कि विवादित ज़मीन रामलला को जाएगी, सुन्नी वक़्फ बोर्ड के वकील ज़फरयाब जिलानी ने कहा है कि मुस्लिम पक्ष इस फैसले से संतुष्ट नहीं है, उन्होंने इस फैसले को चुनौती देने की बात कही है |
अदालत ने कहा कि ज़मीन विवाद का फैसला कानूनी आधार पर लिया गया, कोर्ट ने कहा कि हिंदू अयोध्या को राम के जन्म का स्थान मानते हैं. अयोध्या राम की जन्मभूमि है, इसे लेकर कोई विवाद नहीं है, कोर्ट ने कहा कि आस्था और विश्वास पर भी कोई विवाद नहीं है. साथ ही ये भी कहा कि आस्था और विश्वास पर मालिकाना हक़ नहीं बनता है, इस फैसले में 2003 में जमा की गई ASI की रिपोर्ट के हवाले से कहा गया है कि ASI ने मुख्य गुंबद के नीचे हिंदू मंदिर होने की बात कही. मगर मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाए जाने की बात नहीं कही गई, ये भी कहा गया कि 12वीं और 16वीं सदी के बीच विवादित ज़मीन पर क्या था, इसके सबूत नहीं हैं, हालांकि अदालत ने ये भी कहा कि यात्रियों के वृत्तांत और पुरातात्विक साक्ष्य हिंदू पक्ष के साथ जाते हैं |

विस्तार में जानने से पहले इस फैसले की मुख्य बातें पॉइंट्स में जान लीजिए-

1. बाबरी के दौर में बनाई गई बाबरी मस्जिद.
2. मीर बाकी ने बाबर के ही समय में ये मस्जिद बनवाई.
3. बाबरी मस्जिद खाली ज़मीन पर नहीं बनी थी.

4. मस्जिद के नीचे विशाल रचना थी, ASI ने अपनी रिपोर्ट में वहां मंदिर होने की बात कही है.

5. खुदाई में जो मिला, वो इस्लामिक ढांचा नहीं है.

6.  बाबरी मस्जिद बनाने में पुरानी संरचना की चीजें इस्तेमाल हुईं. पुराने पत्थर, खंभे इस्तेमाल हुए.
7. ASI नहीं बता सका कि मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई गई.
8. हिंदू अयोध्या को राम का जन्मस्थान मानते हैं.

9. अयोध्या में राम के जन्म के दावे का किसी ने विरोध नहीं किया.
10. विवादित जगह पर हिंदू पूजा करते रहे थे.
11. हिंदू मुख्य गुंबद को ही राम के जन्म का सही स्थान मानते हैं.
12. 1856 से पहले भी अंदरुनी हिस्से में हिंदू भी पूजा करते थे. रोकने पर बाहर चबूतरे पर पूजा करने लगे. फिर भी हिंदू मानते थे कि बाबरी मस्जिद के मुख्य गुंबद के नीचे गर्भगृह है.
13. अंग्रज़ों ने दोनों हिस्सों (अंदरुनी हिस्से में बनी बाबरी मस्जिद और बाहर बने राम चबूतरे) को अलग रखने के लिए रेलिंग बनाई थी.

14. 22-23 दिसंबर, 1949 की रात बाबरी मस्जिद के अंदर दो मूर्तियां रखी गईं.

 

Back to top button
close