देश - विदेश

सांसद ने पार्टी को दिया सांसद निधि खर्च करने का अधिकार, विधायक बोले – सांसद कर रहे जनादेश का अपमान….शहर विकास छोड़ पार्टी को दे दिए सासंद निधि

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने सांसद अरुण साव के फैसले का विरोध करते हुए कहा कि सांसद साव जनादेश और संसद के फैसले का अपमान कर रहे हैं । जनता ने सांसद को चुना है ना कि पार्टी या संगठन को | शैलेश ने सवाल किया है कि क्या जनता अपनी समस्या या मांग लेकर पार्टी के पास जाएगी, संगठन के नेताओं का चक्कर काटेगी | यह जनता से मिले सम्मान का घोर अपमान है, ऐसे में सांसद पद से इस्तीफा देकर संगठन को ही दायित्व सौंप देना चाहिए |

बता दें कि शुक्रवार को बिलासपुर सासंद अरुण साव ने सांसद निधि की राशि के वितरण या आवंटन को पार्टी-संगठन के ऊपर छोड़ने की बात कही है, साव ने कहा है कि बिलासपुर सांसद के सासंद निधि की राशि को पार्टी या संगठन खर्च कर सकती है | इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए शैलेश ने कहा कि यह सासंद को मिले जनादेश का अपमान है, सासंद निधि जनता के समस्याओं को दूर करने के लिए होता है, जनता को सुविधाएँ देने के लिए होता है, सासंद निधि की राशि को पार्टी या संगठन को देने के लिए नहीं होता है | जनता ने पार्टी या संगठन को नहीं चुनी हैं, बल्कि जनता ने सासंद को चुनकर अपनी प्रतिनिधि बनाया है | ऐसे में सासंद का यह फैसला जनादेश और संसद के फैसले का अनादर कर रहे हैं ।

सरकार तमाम तरह की निधि जनता के पैसों को जनता के ऊपर खर्चा करने के लिए देते है, लेकिन हमारे सांसद उस निधि को तक जनता के लिए विकास कार्य में नहीं लगा पा रहे है, शहर विकास के कार्यं में खर्चा करना छोड़कर पार्टी का विकास करवा रहे हैं | यह राशि जनता का हक़ है, इसका राजनीतिकरण करना जनता के तुष्टिकरण करना है |

Back to top button
close