चुनाव

IAS की बेटी से छेड़छाड़ में फंसा था BJP नेता का बेटा, अब चुनाव में भी डूबी लुटिया

हरियाणा विधानसभा चुनाव का परिणाम आज जारी हो रहा है, राज्य में बीजेपी बहुमत से काफी पीछे आती दिख रही है, इसी बीच BJP नेता सुभाष बराला ने प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है, सुभाष बराला का नाम तब सुर्खियों में आ गया था जब 2 साल पहले एक आईएएस अफसर की बेटी ने उनके बेटे पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था, ये मुकदमा आज भी कोर्ट में चल रहा है |

पंचकुला में रहने वाली डिस्क जॉकी और आईएएस अफसर वीरेंद्र कुंडू की 29 साल की बेटी वर्णिका कुंडू ने बीजेपी नेता सुभाष बराला के बेटे विकास बराला पर 5 अगस्त 2017 को उनका पीछे करने का आरोप लगाया था, ये घटना चंडीगढ़ में देर रात हुई थी, वर्णिका ने आरोप लगाया था कि विकास और उसके साथी ने उनका रास्ता रोकने और कार का दरवाजा खोलने की कोशिश भी की थी |

पुलिस ने विकास और उसके साथी आशीष कुमार पर अपहरण की कोशिश का आरोप भी लगाया था, दोनों लॉ के छात्र थे, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी, मार्च 2019 में वर्णिका ने कहा था कि डिफेंस की ओर से ट्रायल में देरी की जा रही है |

शुरुआत में पुलिस ने 5 अगस्त को कुछ ही घंटों के भीतर आरोपियों को जमानत पर छोड़ दिया गया, चार दिन बाद सार्वजनिक आक्रोश बढ़ता देख विकास और आशीष को अपहरण की कोशिश, गलत ढंग से रोकने और कैद की सजा वाले अपराध करने की कोशिश के अतिरिक्त (गैर-जमानती) आरोपों में भी गिरफ्तार किया गया था |

Back to top button
close