द बाबूस न्यूज़

IAS से थी एकतरफा मोहब्बत, प्यार में नाकामी पर पति को फंसाने के लिए CISF कमांडेट ने बनाया शातिर प्लान, गिरफ्तार

करीब 15 साल पहले आईएएस की तैयारी के दौरान हुए एकतरफा प्यार करने वाले शख्स ने प्यार में नाकामी का बदला लेने के लिए राजस्थान में सेवारत एक लेडी आईएएस अफसर के पति की कार में चरस रखवा दी, पति को ड्रग्स के जरिए फंसाने की साजिश रची, लेकिन उसकी योजना कामयाब नहीं हो सकी |  इस साजिश का पर्दाफाश करते हुए दिल्ली पुलिस ने आरोपी सीनियर कमांडेंट रंजन प्रताप सिंह और उसके दोस्त नीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया |

दिल्ली पुलिस ने पूरी साजिश का खुलासा करते हुए CISF के सीनियर कमांडेंट और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, इन दोनों पर आरोप है कि दोनों ने मिलकर राजस्थान में तैनात महिला आईएएस के पति को ड्रग्स के झूठे मामले में फंसा रहे थे | पुलिस ने दोनों ही आरोपियों 45 साल के सीनियर कमांडेंट रंजन प्रताप सिंह और उसके दोस्त 40 साल के नीरज कुमार चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया | पुलिस की जांच में पता चला है कि बुधवार की शाम दिल्ली के सीजीओ कंपलेक्स में इलेक्ट्रॉनिक निकेतन के पास एक कार में संदिग्ध समान होने की सूचना

सीआईएसएफ को मिली थी, उसके बाद कार की तलाशी ली गई तो उसमें 550 ग्राम चरस निकला | कार के मालिक की जब पहचान की गई तो वह राजस्थान के एक सीनियर आईएएस अधिकारी के पति के नाम की थी जो विदेश मंत्रालय के कार्यालय में सलाहकार के रूप में काम करते हैं | पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर थाने में बैठा लिया, लेकिन तब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर देखा गया कि पर्दे लगी एक कार से 2 लोग आकर इस अधिकारी के कार में कुछ रख रहे हैं. बाद में पता चला कि यह काम सीआईएसएफ के एक अधिकारी ने की है |

 

Back to top button
close