चुनाव

दंतेवाड़ा उपचुनाव : कांग्रेस और बीजेपी दोनों प्रत्याशियों ने किया मतदान, अपनी-अपनी जीत का दावा

कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा, बेटी तूलिका कर्मा और उनके बेटे छबींद्र कर्मा ने फरसपाल के बूथ क्रमांक 2 में पहुंचकर मतदान किया है । ईवीएम बिगड़ने से यहां एक घंटे देर से मतदान शुरू हुआ था । वहीँ बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने अपने गृहग्राम गदापाल के बूथ क्रमांक 187 पहुंचकर मतदान किया, दोनों प्रतयाशी सुबह वोट डालने के पहले दंतेश्वरी मंदिर देवी के दर्शन करने पहुंचे, इसके बाद फिर मतदान किया |

इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह दंतेवाड़ा उपचुनाव भारी मतों से जीतेंगी । क्योंकि भाजपा ने पिछले 15 साल के अपने कार्यकाल में दंतेवाड़ा में कोई विकास कार्य नहीं किया है । देवती ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता आते ही 8 महीने में जो विकास कार्य हुए हैं उसके बलबूते पर उनकी जीत सुनिश्चित है ।

बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने कहा कि मातारानी से जीत का आर्शीवाद मांगा है, पहली बार चुनाव लड़ रही हूं, लेकिन माता की कृपा बनी हुई है, जनता मेरे साथ है, सबका समर्थन मिल रहा है. इसके लिए जनता का धन्य़वाद |

बता दें छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया हैं । क्षेत्र के 1 लाख 87 हजार मतदाता आज 9 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे । 9 प्रत्याशियों में से किसी एक को जनता अपना प्रतिनिधि चुनेगी। यह सीट नक्सल प्रभावित होने की वजह से खासी अहम मानी जा रही है । शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं । 2 दर्जन ड्रोन की मदद से जवान इलाके में नक्सली गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं ।

Back to top button
close