द बाबूस न्यूज़

जमाने ने कहा, तुमसे न हो पाएगा…. लेकिन वो ये ही बोला – अपना टाइम आएगा….इसी जज्बे ने बनाया गल्ली बॉय से IAS, पाई 77वीं रैंक, पढ़ें इस IAS टॉपर के जज्बे की कहानी

जोधपुर की गलियों में क्रिकेट खेलने वाला एक लड़का जो पढ़ाई में एकदम एवरेज था, जब भी कोई कहता कि बड़े होकर क्या बनोगे, वो बस यही कहता कि मुझे बड़ा ही नहीं होना, ये लड़का है दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, जो दो UPSC के दो अटेंप्ट में नाकाम हुआ तो लोगों ने कहा कि तुमसे न हो पाएगा, लेकिन दिलीप ने कहा कि अपना टाइम आएगा | इस तरह तीसरे प्रयास में यूपीएससी 2018 में 77वीं रैंक पाई, जानें किस तरह तैयारी करके दिलीप ने सफलता पाई |

दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने एक इंटरव्यू में कहा कि

हां, मैं गली ब्वॉय से आईएएस बना, बड़े होने के सवाल पर मैं कहता था कि मुझे बचपन में ही मजा आ रहा है, मुझे बड़े होने की चिंताएं देखनी ही नहीं है, लेकिन 12वीं क्लास के बाद मेरे सामने चिंता आई कि क्या करूं, फिर एक इंजीनियरिंग कॉलेज NIT राउरकेला में केमिकल इजीनियरिंग करने चला गया, एक समय आया कि लगा कि घर वापस चला जाऊं |

वहां से वापस न लौटकर फाइनल इयर में कैंपस प्लेसमेंट से नौकरी ले ली, लेकिन यहां सीनियर से ये सुना कि आईएएस ऐसा क्षेत्र है जहां आप समाज सेवा के साथ एक नोबल जॉब कर सकते हैं, लेकिन, अपना बैक ग्राउंड देखकर कभी महसूस नहीं होता था कि मैं ये कर पाऊंगा, उस पर मैं एकेडिमकली भी अच्छा नहीं था | कॉलेज में कई सब्जेक्टस में फेल हुआ था, ऐसे में सबसे जरूरी था कि घरवालों की मंजूरी होनी चाहिए |


घरवालों ने दिया साथ

कॉलेज से ज्वाइनिंग के बीच का जो समय था उस दौरान घरवालों से राय मांगी तो उन्होंने कहा कि जो करना है करो, हम संभाल लेंगे, तब मैंने तय किया कि जिंदगी एक ही है, रिस्क लेना है तो अभी ले लो, आगे ये मौका नहीं आएगा, बस वहां से सामान बांधा और दिल्ली निकल गया | यहां दिल्ली में आकर देखा कि यहां पहले से ही लाखों की तादाद में लोग हैं, सब स्टडी मैटेरियल खरीद रहे हैं |

ये मेरे लिए अद्भुत अनुभव था, यहां आकर मैं डिप्रेशन में चला गया कि कैसे अच्छे अच्छे घरों से लोग आए हैं, कितना पढ़े हैं, जब ये नहीं कर पा रहे तो मैं कैसे करूंगा, फिर सोचा कि अब वापस गया तो आईने में खुद को नहीं देख पाऊंगा | हमेशा यही सोचूंगा कि मैं कुछ नहीं कर पाया, आया हूं तो एक अटेंप्ट देकर जाऊं |

अब बारी आई दूसरे अटेंप्ट की तो मैंने ध्यान दिया कि जो गलतियां पहले की हैं, उन्हें नहीं दोहराना है. अब सेकेंड अटेंप्ट में इंटरव्यू की स्टेज तक पहुंचा, लेकिन, इंटरव्यू इतना बड़ा हौव्वा है कि पूछो मत | सब ऐसे डराने की कोशिश करेंगे कि ये पूछ लिया जाएगा, पर्सनल सवाल हो जाएंगे आदि आदि, मैं नर्वस हो गया था उन्हें सुनकर. कॉन्फीडेंस से ज्यादा नर्वसनेस चल रही थी, जब ये भाव मेरे दिमाग में आता था तो सोचता था कि किसी भी तरह UPSC की सर्विस में आ जाऊं, फिर वही हुआ जिसका डर भीतर था | मेरा इंटरव्यू में नहीं हुआ, इसके पीछे सीधा कारण था कि भीतर से मैं बहुत कमजोर था, ऊपर ऊपर मजबूत दिखा रहा था, लेकिन इस फेलियर से मैंने सीखा कि अपने आपको पहले से ही निगेटिव कर लेना सबसे बड़ी हार है |

अब हकीकत ये थी कि वापस मैं शून्य में आ गया था, दो अटेंप्ट में फेल होने के बाद घरवालों का सपोर्ट भी कम हो रहा था, वो भी सोच रहे थे कि किस कठिन एग्जाम की चुनौती ले ली, रिजल्ट से सिर्फ मैं नहीं पूरा परिवार टूटा, जब वो दुख की घड़ी थी तो मेरी मां ने मेरा साथ दिया. मां ने कहा कि इतना आगे निकल गए हो तो अब पीछे मत जाओ, एक छलांग मारो और आगे बढ़ जाओ, उनके एक वाक्य से मैंने निराशा के भाव को हराया और फिर से तैयारी शुरू कर दी, एक महीने बाद ही प्री दिया और उसमें सेलेक्शन हो गया |

Back to top button
close