देश - विदेश

PM मोदी को मिले 2700 उपहारों की होगी ऑनलाइन नीलामी, न्यूनतम कीमत 200 रुपये तय…मिले पैसों से होगा यह बड़ा काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से कई सारे उपहार मिलते रहते हैं। वह जब भी किसी देश का दौरा करते हैं तो उन्हें अक्सर ही उस देश के राष्ट्र प्रमुख द्वारा कुछ न कुछ उपहार दिया जाता रहा है। वहीं, अब उन उपहारों की नीलामी का फैसला किया गया है।

बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों की 14 सितंबर को ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। संस्कृति मंत्रि प्रह्लाद पटेल ने इस बात की जानकारी दी । मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुल 2,772 उपहार ऑनलाइन नीलाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्मृति चिन्ह का न्यूनत मूल्य 200 रुपये है और वही उच्चतम मूल्य ढ़ाई लाख रुपये है।

इसी साल जनवरी में शुरू हुई एक नीलामी में प्रधानमंत्री को मिले 1,800 से अधिक उपहार बेचे गए। नीलामी से प्राप्त की गई राशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दान कर दिया गया, जो कि गंगा की सफाई के लिए केंद्र सरकार की एक परियोजना है ।

Back to top button
close