देश - विदेश

भूपेश सरकार को गिराने लिखा गया फर्जी पत्र, राज्यपाल ने दर्ज कराई FIR….पत्र में कांग्रेस विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने का दावा

राजधानी की सिविल लाइन पुलिस ने राज्यपाल के नाम से जारी पत्र के मामले में एफआईआर दर्ज की है । सिविल लाइन पुलिस ने दर्ज किया मामला राज्यपाल के विशेष सचिव ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाने और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है । राज्यपाल को मिले पत्र में कांग्रेस विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने की इबारत लिखी गई थी । राज्यपाल अनुसुइया उइके ने खुद इस पत्र को फर्जी करार दिया था । अब इस मामले में राज्यपाल की तरफ से एफआईआर दर्झ कराई गई है ।

बता दें कि राज्यपाल को मिले पत्र में कांग्रेस विधायकों को तोड़कर सरकार गिराने की इबारत लिखी गई थी । जारी होते ही पत्र सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा था, इसकी जानकारी राज्यपाल अनसुइया उइके को मिली , जिसके बाद उन्होंने तुरंत पत्र का खंडन किया और कहा ये पत्र पूरी तरह से फर्जी है । न तो ये राजभवन से जारी हुआ और न ही महामहीम राज्यपाल ने इसे जारी किया है । राज्यपाल अनुसुइया उइके के हाथ यह पत्र लगते ही उन्होंने खुद इस पत्र को फर्जी करार दिया था । अब इस मामले में राज्यपाल की तरफ से एफआईआर दर्झ कराई गई है । मामला दर्ज होने के बाद अब पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है |

Back to top button
close