देश - विदेश

MLA बृहस्पत सिंह की फिर फिसली जुबान, कहा- कांग्रेस के मंत्री को बीजेपी ने किया हाईजैक

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के रामानुजगंज इलाके से विधायक बृहस्पत सिंह ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है, इस बार विधायक ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साध दिया है, एमएलए बृहस्पत सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार के एक मंत्री को भाजपा के नेताओं ने हाईजैक कर लिया है, वहीं विधायक ने इस मंत्री की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर वरिष्ठ नेताओं से करने की बात भी कही है, वहीं शिक्षा विभाग को लेकर भी विधायक सिंह ने एक बड़ा खुलासा किया है |
रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि विभाग वार ट्रांसफर के लिए सरकार ने नियम तय किया था, सभी विभागों में ट्रांसफर हुआ लेकिन शिक्षा और ट्राइबल विभाग को ही भाजपा के नेताओं ने हाईजैक कर लिया है, उन्होने कहा कि कांग्रेस विधायकों की बात कोई नहीं सुन रहा है, ट्रांसफर के लिए भाजपा नेताओं के घर में सूची बनाई जा रही है. विधायक ने खुले तौर पर शिक्षा विभाग में घूसखोरी का आरोप लगाया है |
विधायक बृहस्पत सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता पोस्टकार्ड भेजकर पैसे लेकर ट्रांसफर करने का काम कर रही है, लोगों की पोस्टिंग भी इसी तरह हो रही है | भाजपा ने नेताओं ने कांग्रेस के मंत्री को भी हाईजैक कर लिया है, हमारे विभाग को भी हाईजैक कर लिया है, हमारे प्रस्ताव पर काम नहीं किया जा रहा है | हमारे विरोध अधिकारी बनाकर हमारे खिलाफ काम कराया जा रहा है, इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया तक की जा चुकी है |

Back to top button
close