देश - विदेश

स्वास्थय सचिव बारीक का स्वास्थय ख़राब, फिर भी 5 घंटे तक स्वास्थय मंत्री के साथ करती रही मीटिंग अटेंड….पता चलते ही TS सिंहदेव ने की लगनशीलता की तारीफ, कहा – स्वास्थय लाभ लीजिये

प्रदेश में बहुत कम ही ऐसे अफसर देखने को मिलते हैं, जिनके जज्बे-हौसले उनके बीमारी से ऊँचे होते हैं | कुछ ऐसे ही जज्बे से भरे हैं प्रदेश की हेल्थ सेक्रेटरी निहारिका बारीक | हेल्थ सेक्रेटरी बारीक इन दिनों वायरल से पीड़ित है, बावजूद इसके उन्होंने छुट्टी नहीं ली और 5 घंटे तक मीटिंग लेती रही | स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव मंत्रालय में आज विभाग की समीक्षा बैठक रखे थे, जिसमें स्वास्थय सचिव बीमार होने के बावजूद शामिल हुई | स्वास्थय सचिव की हालात को देखते हुए मंत्री टीएस सिंहदेव को स्वास्थय लाभ लेने के लिए कहना पड़ गया |

जानकारी के अनुसार, स्वास्थय मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज मंत्रालय में विभागीय समीक्षा बैठक बुलाई थी, बैठक में स्वास्थय सचिव निहारिका बारीक़, हेल्थ डायरेक्टर नीरज बंसोड़, प्रियंका शुक्ल, विधायक शैलेश पांडेय मौजूद थे | बैठक में राज्य में संचालित विभिन्न स्वास्थय योजनाओं की समीक्षा की गई, साथ ही कुछ नई योजनाओं पर भी चर्चा हुई | मंत्रालय में बैठक तक़रीबन 5 घंटे तक चली | भारत सरकार के तरफ से कुछ प्रतिनिधि भी पहुंचे हुए थे, जिन्होंने कुछ नई योजनाओं को लेकर प्रजेंटेंशन भी दिया, साथ ही कुछ महत्वपूर्ण एमओयू भी हुआ |

इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव को पता चला कि स्वास्थय सचिव तबियत ख़राब होने के बावजूद मीटिंग में शामिल हुई है, उन्हें वायरल हुआ है, वे बुखार से पीड़ित है | इसकी जानकारी मिलते ही मंत्री टीएस सिंहदेव ने स्वास्थय सचिव की काम के प्रति जिम्मेदारी और लगनशीलता की तारीफ की, साथ ही मंत्री ने श्री मति बारीक़ को स्वास्थय लाभ लेने के लिए भी कहा | जानकारी के मुताबिक़ स्वास्थय सचिवकुछ दिनों पहले बस्टर सौर पर थी, इस दौरान उन्होंने सघन दौरा किया था | जिसके बाद रायपुर लौटाते ही मीटिंग की तैयारी में जुट गई थी |

Back to top button
close