देश - विदेश

World University Rankings 2020 : वर्ल्ड के टॉप 300 यूनिवर्सिटी में भारत की एक भी नहीं, 2012 के बाद पहली बार सबसे घटिया रैंकिंग….ऑक्सफोर्ड फिर से टॉप पर

ग्‍लोबल यूनिवर्सिटी की नई रैंकिंग में टॉप 300 में भारत की एक भी यूनिवर्सिटी शामिल नहीं है । 2012 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि टॉप 300 में भारत की कोई यूनिवर्सिटी नहीं है, हालाँकि ग्लोबल रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले इस साल भारत के ज्यादा संस्थानों ने जगह बनाई है । जहां 2018 में देश के 49 संस्थान को रैंकिंग में जगह मिली थी, इस साल 56 को मिली है। इस लिस्ट में लगातार चौथी साल टॉप पोजिशन पर यूनिवर्सिटी ऑफ ऑक्सफर्ड का कब्जा बरकरार है । भारत के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस (IISc) बैंगलोर ने टॉप 350 में जगह बनाई है, दूसरी ओर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रोपड़ भी इस बार टॉप 350 रैंकिंग में पहुंच गया है | इसी तरह से आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi), आईआईटी खड़गपुर और जामिया मिल्लिया समेत कुछ की रैंकिंग में सुधार हुआ है,  टाइम्स हायर एजुकेशन (टीएचई) की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 92 देशों की कुल 1,300 यूनिवर्सिटी ने हिस्सा लिया । इस साल टॉप 500 यूनिवर्सिटी में भारत की छह यूनिवर्सिटियों को जगह मिली है | वहीं, ग्‍लोबल रैंकिंग 2020 में चीन की यूनिवर्सिटी ने इस बार अच्छा स्थान प्राप्त किया है, चीन की Tsinghua यूनिवर्सिटी को ग्लोबल रैंकिंग में 23वें स्‍थान और Peking को 24वें स्थान पर पहुंच गई है |


आईआईएससी की रैंकिंग में गिरावट
इस साल आईआईएससी, बेंगलुरु की रैंकिंग में गिरावट आई है। पहले जहां आईआईएससी को 251-300 में जगह मिली थी, इस साल रैंकिंग 301-350 तक पहुंच गई है। इसका कारण शोध माहौल, पढ़ाई के माहौल और औद्योगिक आय के लिए पैमानों में सुधार पर जोर नहीं देना है। वैसे बेंगलुरु स्थित यह संस्थान रैंकिंग के मामले में भारत के अन्य संस्थानों के मुकाबले शीर्ष पर है। आईआईएससी के अलावा छह और भारतीय यूनिवर्सिटियों की रैंकिंग में इस साल गिरावट आई है। बाकी ज्यादातर संस्थान की रैंकिंग या तो स्थिर रही है या रैंकिंग में सुधार हुआ है। आईआईटी दिल्ली, आईआईटी खड़गपुर और जामिया मिल्लिया समेत कुछ की रैंकिंग में सुधार हुआ है।

Back to top button
close