देश - विदेश

ब्रेकिंग : दुर्ग विवि की नई कुलपति बनी डॉ अरूणा पल्टा, राजभवन सचिवालय ने जारी किया आदेश

दुर्ग स्थित हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में नई कुलपति की नियुक्ति को हरीझंडी दिखा दी गई है, विवि की नई कुलपति डॉ अरूणा पल्टा नियुक्त की गई है । फिलहाल डॉ पल्टा शासकीय राधाबाई नवीन कन्या महाविद्यालय रायपुर के प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं । कुलपति नियुक्त करने के संबंध में राजभवन सचिवालय द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है । राज्यपाल व कुलाधिपति अनुसुईया उईके ने गुरुवार को उनके नाम पर मुहर लगा दी । छत्तीसगढ़ विश्वविद्यालय अधिनिमय 1973 के प्रावधानों के तहत डॉ पल्टा की नियुक्ति की गई है |
बता दें हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलपति पद के लिए 9 उम्मीदवारों का रविवार को राजभवन में वन-टू-वन हुआ था । बैठक सुबह 10 बजे से राजभवन में शुरू हुई थी जिसमें एक-एक कर उम्मीदवारों को चयन समिति के सदस्यों के सामने प्रस्तुत किया गया। कुलपति पद के उम्मीदवारों में रविवि के तीन प्राध्यापक डॉ. एचके पाठक, डॉ. जकिया खान, डॉ. एसके जाधव, गर्ल्स कॉलेज रायपुर की प्राचार्य डॉ. अरुणा पल्टा, केंद्रीय विवि बिलासपुर के प्राध्यापक डॉ. पीके वाजपेयी, बीचएयू के डॉ. साही, एक उम्मीदवार कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के और दो दावेदार छत्तीसगढ़ के बाहर के विश्वविद्यालयों के प्रध्यापक शामिल हुए थे । सभी उम्मीदवारों से उनका कार्य अनुभव, विवि का शैक्षणिक स्तर पर नाम कैसे आगे बढ़ेगा? इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए उनके पास क्या योजनाएं जैसे बिंदुओं पर परखा गया था ।

Back to top button
close