चुनाव

उपचुनाव ब्रेकिंग : जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी ने कांग्रेस पर लगाया खरीद-फरोख्त का आरोप, कहा – चुनाव ना लड़ने बना रहे दबाव….पद, टिकट और पैसा का दिया ऑफर….PCC चीफ मोहन मरकाम ने भी की बात, देखिये वीडियो

छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर एक विस्फोटक खबर निकलकर सामने आ रही है | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा विधानसभा चुनाव में उपचुनाव का बिगुल बज चूका है | सियासी खिलाड़ी एक दूसरे को मात देने कोई कसार छोड़ते नजर नहीं आ रहे हैं | इसी बीच जोगी कांग्रेस के प्रत्याशी सुजीत कर्मा ने एक सनसनीखेज खुलासा करते हुए कांग्रेस पार्टी को कटघरे में खड़ा कर दिया है | दंतेवाड़ा उपचुनाव के एक प्रत्याशी ने कांग्रेस पर खरीद फरोख्त का आरोप लगाया है, प्रत्याशी ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के आदमी द्वारा सम्मानजनक पद, पंचायत चुनाव में टिकट और पैसा का लालच देने का आरोप लगाया है | प्रत्याशी के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में एकबार फिर बवाल मच सकती है |

श्री कर्मा ने मीडिया से बात करते हुए खुलासा किया है कि कांग्रेस ने लालच दिया है तथा उस पर दबाव डाला है कि – शब्दशः –
मुझे चुनाव न लड़ने के लिए दबाव बहुत सारी डाली जा रही है, लेकिन मेरे पास जो साबुत है उस आधार पर बता सकता हूँ कि कुरैशी के द्वारा कुछ-कुछ ऑफर दिया जा रहा है | सम्मानजनक पद, टिकट या राशि या तो तीनों जो मैं जो चाहूँ, वो मुझे सब सुविधाएँ देंगे…..उन्होंने मेरा बात कराया मोहन मरकाम से उन्होंने मुझसे कहा हमने कुछ कहा था आपसे क्या सोचा आपने… मैंने कहा सर लड़ना है लड़ूंगा, यह कहकर फोन रख दिया | मुझे मोहन मरकाम के आदमी ने पैसे का ऑफर दिया है….ना ही मुझे डर है, मुझेकुछ करने की इच्छा है, यदि मुझे सेवा करने का अवसर मिलता है तो मैं बताऊंगा छत्तीसगढ़ ऐसे जिले में जिसे लोग पिछड़ा और दहशत जिला के नाम से जानते हैं, उसका विकास किस प्रकार होता है | 


यह वीडियो पूर्व कलेक्टर व बीजेपी नेता ओपी चौधरी के फेसबुक वाल से लिया गया है, सीजी न्यूज़ 24 डॉट कॉम इस वीडियो और ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Back to top button
close