देश - विदेश

अटल यूनिवर्सिटी में शैलेश समर्थकों का “हल्लाबोल”, विवि प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी, दीक्षांत समारोह में शहर विधायक के उपेक्षा का आरोप….कार्यपरिषद की बैठक में विवि पहुंची तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने क्या कहा, देखिये वीडियो

अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी के द्वितीय दीक्षांत समारोह में आमंत्रण को लेकर उपजे विवाद बढ़ता नजर आ रहा है, इस समारोह में सांसद अरुण साव और महापौर किशोर राय को आमंत्रित करते हुए मंच में विशेष स्थान दिया गया है, तो वही शहर विधायक शैलश पांडेय का नाम कहीं नहीं देखने को मिल रहा है | अब इसे लेकर एकबार फिर विवाद उपज चूका है, शैलश समर्थकों ने आज यूनिवर्सिटी का घेराव करके जमकर हंगामा मचाया है, यूनिवर्सिटी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए भेदभाव का आरोप लगाया गया है |

दरअसल, अटल बिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी का द्वितीय दीक्षांत समारोह 14 सितम्बर को हो रहा है, समारोह के मुख्य अथिति यूजीसी के चेयरमैन प्रो धीरेन्द्र पाल होंगे, वहीँ विशिष्ट अथिति के तौर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उच्च सिह्क्षा मंत्री उमेश पटेल उपस्थित रहेंगे, तो वहीँ कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल अनसुइया उइके करेंगी | कार्यक्रम को लेकर यूनिवर्सिटी प्रबंधक पूरी रुपरेखा तैयार कर चुके हैं, मंच में सांसद और महापौर को तो स्थान दिया जा रहा है, लेकिन सत्ता पार्टी के विधायक शैलेश पांडेय को दूर रखा गया है | कुछ दिन पहले कार्य परिषद् के कार्यकारिणीं में भी नगर विधायक को जगह नहीं दी गई |
 

शहर विधायक की लगातार उपेक्षा को देखते हुए आज शैलेश समर्थकों ने यूनिवर्सिटी में हल्लाबोल दिया, विवि का घेराव करके प्रबंधक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | विधायक की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रबंधन को निष्पक्ष कार्य करने की चेतावनी भी दे डाली |

देखिये वीडियो

शैलेश समर्थकों ने फिर से कार्ड की छपाई कराकर पुनः मचस्थ अथिति के नाम पर विचार करने की मांग की है, इसके लिए ज्ञापन भी सौंपा है, देखते ही देखते विवाद बढ़ने लगा, इसी दौरान विवि परिसर मे पहले से ही उपस्थित तखतपुर विधायक रश्मि सिंह ने एनएसयूआई के घेराव की जानकारी मिलते ही उनसे मुलाकात की, बता दें कि तखतपुर विधायक रश्मि सिंह विवि में कार्यपरिषद की बैठक के लिए पहुंची हुई थी, इस दौरान विधायक रश्मि सिंह ने भी बताया कि कार्य परिषद् के बैठक में पहले ही उन्होंने महापौर के नाम पर आपत्ति दर्ज करा चुकी है |

Back to top button
close