देश - विदेश

SBI ने दिया लाखों ग्राहकों को तोहफा, पांचवीं बार होम लोन पर घटाई ब्याज दरें….FD की ब्याज दरों में भी कटौती का ऐलान

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती कर लाखों लोगों को त्योहारों से पहले तोहफा दिया है। बैंक ने लोन पर ब्याज दरों में 10 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। अब लोन पर ब्याज दरें 8.25 फीसदी से घटकर 8.15 फीसदी सालाना हो जाएगी। ये नई दरें कल 10 सितंबर से लागू होंगी। एसबीआई बैंक ने पांचवीं बार लोन की ब्याज दरों में कटौती की है ।

बैंक ने इसके अलावा अपने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और टर्म डिपोजिट की ब्याज दरों को तीसरी बार घटा दिया है। एफडी पर भी नई ब्याज दरें 10 सितंबर यानी कल से लागू होगी। एसबीआई ने टर्म डिपोजिट पर 20 से 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है। इससे लाखों ग्राहकों को नुकसान होगा ।

आरबीआई (RB) ने 7 अगस्त को रेपो रेट घटा दिया था। आरबीआई अभी तक रेपो रेट में 1.1 फीसदी की कटौती कर चुका है। आरबीआई के रेपो रेट घटाने के बाद बैंक इसका फायदा ग्राहकों को पास कर रहे हैं। आरबीआई ने अपनी तीसरी द्विमासिक पॉलिसी में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट्स की कटौती की थी ।

Back to top button
close