देश - विदेश

ब्रेकिंग : CM भूपेश बघेल का ऐलान….मानपुर के मदनपाड़ा में हुए नक्सली घटना की होगी न्यायिक जांच….शहीद विनोद चौबे की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री ने की घोषणा

राजनांदगांव के मानपुर मदनपाड़ा में हुए नक्सली हमला जिसमें स्वर्गीय विनोद चौबे शहीद हुए थे । इस घटना की न्यायिक जांच राज्य शासन द्वारा कराई जाएगी। बिलासपुर सत्यम चौक स्थित शहीद विनोद चौबे चौक पर प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में पहुंचे मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज और टीम द्वारा न्यायिक जांच कराने ही बात कही।

मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने कहा कि शहीद विनोद चौबे के आचरण और विचार से अभिभूत भव्य एवं जीवट प्रतिमा आज यहां स्थापित की गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय विनोद चौबे के शहीद दिवस की घटना को स्मरण करते हुए अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि घटना के बाद वे राजनांदगांव के मानपुर और मदनपाड़ा गए थे। उन्होंने करीब से घटना को समझने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने इस घटना को लेकर 3 कार्यशाला में हिस्सा लिया था।

आज के कार्यक्रम में विधायक तखतपुर रश्मि सिंह, कांग्रेस के महामंत्री अटल श्रीवास्ताव, पार्षद तैयब हुसैन एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने घटना की न्यायिक जांच की मांग की, जिस पर सीएम माननीय भूपेश बघेल ने न्यायिक जांच की घोषणा की। संसदीय कार्य एवं कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने मुझे तोड़ लेना बनवाली कविता से अपना उद्बोधन प्रारंभ किया। उन्होंने कहा कि शहीद विनोद चौबे से उनका व्यक्तिगत थे। वे प्रशासनिक क्षेत्र में कार्य करते थे और हम राजनीति क्षेत्र में। स्वर्गीय विनोद चौबे ने नक्सलियों से लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी। उनके इस जज्बे को नमन और सादर प्रणाम है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि स्वर्गीय शहीद विनोद चौबे जी की सहजता और सरलता ही उनकी पूंजी थी। आज ऐसे वीर सपूत की प्रतिमा स्थापित कर चौक बनाया जाना, वार्ड का नामकरण करना और पथ का नामकरण करना यह गर्व की बात है। शहीद विनोद चौबे की धर्मपत्नी रंजना चौबे ने कहा कि आज सम्मान और गौरव का दिन है। मेरे पति के पराक्रम और साहस से अविभूत प्रतिमा को आज उनके जन्म भूमि में स्थापित किया गया है। यह सिर्फ प्रतिमा नहीं प्रतीक है, उनके साहस पराक्रम की गाथा है। वे आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हर क्षण हर स्थिति में उनके अपने होने का भाव से अभिभूत कर देते हैं।

इससे पूर्व शहीद विनोद चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट स्थापित करने की जानकारी कांग्रेस के महामंत्री एवं ट्रस्ट के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने दी। इस दौरान उन्होंने कहां की ट्रस्ट के माध्यम से पुलिस परिवार के बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मदनपाड़ा में हुए नक्सली घटना की न्यायिक जांच कराने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मांग की।इससे पूर्व कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं पुष्प माला से किया गया। निगम कमिश्नर श्री प्रभाकर पांडेय ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री रविंद्र चौबे, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं शहीद विनोद चौबे की धर्मपत्नी रंजना चौबे को स्मृति चिन्ह भेंट किया

ट्रस्ट में हुए 451000 जमा
कार्यक्रम के दौरान शहर के श्री विवेक शराफ़ द्वारा 300000 रुपए, प्रिंस भाटिया द्वारा 100000 रुपए एवं शहीद विनोद चौबे जी के साले श्री चौबे द्वारा 51000 का चेक मुख्यमंत्री जी को भेंट किया गया, मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव को सौंपा। इसी तरह कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश भूपेश बघेल ने मदनपाड़ा में शहीद परिवारों को साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

12 फिट का जीवंत प्रतिमा
45 लाख रुपए की लागत से बने शहीद विनोद चौबे चौक में 12 फिट की शहीद विनोद चौबे की जीवंत प्रतिमा स्थापित की गई है। प्रतिमा बनाने का कार्य भिलाई के परवेज आर्ट द्वारा किया गया है, वहीं चौक में अन्य कंट्रक्शन का कार्य शिवम कंट्रक्शन द्वारा किया गया।मानपुर के मदनपाड़ा में हुए

Back to top button
close