राजनीति

ब्रेकिंग – BJP सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने दी जान से मारने की धमकी, पत्र में RSS प्रमुख का भी किया जिक्र….BJP सांसद ने सुरक्षा बढ़ाने लिखा पत्र

प्रदेश में उपचुनाव के दौरान एकबार फिर नक्सली सक्रीय होते दिखाई दे रहे हैं | बीजेपी सांसद संतोष पांडेय को नक्सलियों ने जान से मारने की धमकी देने की खबर निकलकर सामने आ रही है | नक्सलियों ने उन्‍हें मारने की धमकी दी है | कहा जा रहा है कि नक्सलियों ने सासंद को एक पत्र भेजा है, जिसमें जान से मारने की बात कही गई है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह पत्र तकरीबन एक महीने पुराना है, लेकिन संतोष पांडेय को खत अभी मिला है, बताया जा रहा है कि कवर्धा के चिल्फी इलाके के किसी कार्यकर्ता के पास यह खत आया था, फिलहाल सांसद संतोष पांडेय ने कवर्धा एसपी से मामले की शिकायत कर दी है | नक्सलियों ने एक महीने पहले पत्र लिखकर संतोष पांडेय को जान से मारने की धमकी दी, पत्र में नक्सलियों ने आरएसएस प्रमुख के नाम का भी जिक्र किया है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत एक माह पहले राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद संतोष पांडे को भी नक्सलियों द्वारा पत्र लिखकर धमकी दी गई हैं । उक्त पत्र में नक्सलियों द्वारा संघ प्रचारक को जान से मारने की धमकी भी दी गई है, वहीं राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद संतोष पांडे के ऊपर विद्वेश पूर्ण असंसदीय भाषा का उपयोग भी किया गया है एवं जान से मारने की धमकी भी गई है । गत दिनों कांकेर में हुए आरएसएस कार्यकर्ता दादूराम कोरेटी की हत्या के बाद जो पर्चे फेंके गए थे, उस पर्चे और सांसद संतोष पांडे को मिले पर्चे की लिखावट और शैली एक सामान है । जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि नक्सलियों द्वारा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही नक्सल विरोधी गतिविधियों से बौखलाए हुए है और इस तरह के कृत्य करने को आमद है ।

बता दें राजनांदगांव से पहली बार सांसद चुने गए हैं संतोष पांडेय । इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह, वर्तमान सांसद अभिषेक सिंह समेत राजिंदरपाल सिंह भाटिया, पद्मश्री फुलबासन, मधुसूदन यादव, डॉ. सियाराम साहू, नीलू शर्मा, शोभा सोनी दावेदार माने जा रहे थे। इन सबके बीच आला कमान ने संतोष पांडेय के नाम पर सहमति बनाई थी ।
हां मुझे पत्र मिला है : पांडे

राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद संतोष पांडे से इस संबंध में जब चर्चा की गई तो उनका कहना था कि हा मुझे लगभग एक माह पहले पत्र मिला था, जिसमें संघ प्रचारक प्रमुख और मेरे नाम से विद्वेश पूर्ण अससंदीय भाषा का उपयोग किया गया है | जिसकी जानकारी मैने अपने अधिकारियों और संघ प्रचारक प्रमुख को दे दी है, नक्सलियों द्वारा पत्र मिला है वह संघ प्रमुख के पास दे दिया हूँ |

 

मेरी जानकारी में नहीं है : बघेल

 

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल सेल प्रभारी गोरखनाथ बघेल का कहना है कि नक्सलियों द्वारा सांसद संतोष पांडे को पत्र लिखा गया है वह मेरी जानकारी में नहीं और ना ही सांसद संतोष पांडे द्वारा किसी भी पत्र की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई है, यदि जानकारी आती तो उक्त पत्र की छानबीन कराई जाती | अभी हाल ही में कुछ सरारती तत्वों द्वारा बैनर- पोस्टर लगाकर अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा था, जिसका पर्दाफाश किया जा चुका है |

Back to top button
close