राजनीति

क्षेत्र में फैले डायरिया को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय ने रमन सरकार पर कसा तंज!….बोले – सरकार बच्चों की जिन्दगी से कर रही खिलवाड़ , डायरिया से लड़ने प्रशासन की कोई तैयारी नहीं

क्षेत्र में फैले डायरिया के संक्रमण को लेकर कांग्रेस प्रवक्ता शैलेश पांडेय रमन सरकार के नीतियों को  लेकर एकबार फिर तंज कसते दिखाई दिए | शैलेश ने कहा कि स्कूल मे बच्चे पढ़ने जाते है और अपना भविष्य बनाने के लिये अपने माँ बाप से दूर हॉस्टल मे रह कर पढ़ाई करते है सरकार उन बच्चों के भविष्य बनाना तो दूर उनके स्वास्थ्य का भी खयाल नही रख पा रही है |

उन्होंने कहा कि डायरिया एक खतरनाक बीमारी है जो दूषित पानी से भी होती है स्कूल मे साफ पानी पीने का प्रबन्ध नही होना एक बडा सवाल है सरकार की जिम्मेदारियों के उपर कि किस तरह स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, अभी पूरे शहर मे पृदुशित पानी से यह बीमारी फैली हुई है और कोई ध्यान नही दिया जा रहा है | हॉस्पिटल मे भी बहुत अच्छी कोई सुविधाएँ नहीं है, जहां से इस समस्या से उभरा जा सके । सरकार बस अपने विकास का ढोल पीट रही है लेकिन लोगों की जिन्दगी के साथ कोई सरोकार नहीं रह गया है । यह हाल नवोदय विद्यालय का है तो बाकि स्कूल का क्या हाल होगा यह एक गम्भीर विषय है ।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग और स्कूल विभाग को सार्थक कदम उठाना चाहिए ताकि बच्चों की जिन्दगी के साथ खिलवाड़ न हो और बाकि स्कूल में भी पानी की जांच करवाना चाहिए और शहर मे भी व्यापक प्रबन्ध होने चाहिए ताकि लोग बीमार न हो । सरकार केवल वोट की राजनीति के लिए केवल कार्य कर रही है जनता अब किसके भरोसे रहे ।

Back to top button
close