राजनीति

पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर कुमार विश्वास का तंज, बोले ‘तोता’ किसी का नहीं ‘होता’

आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में हाई वोल्टज ड्रामे के बीच सीबीआई ने पूर्व गृह मंत्री और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले जमकर ड्रामा हुआ। दिल्ली हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत खारिज होने के बाद मंगलवार शाम वे फरार हो गए थे। सीबीआई और ईडी उन्हें तलाश करने के लिए जोरबाग स्थित उनके घर पहुंचे थे। नहीं मिलने पर दो घंटे में हाजिर होने का नोटिस भी उनके घर पर चिपकाया था। उसके बाद चिदंबरम आज शाम कांग्रेस मुख्यालय में प्रकट हुए। मीडिया के सामने अपनी बात रखी और फिर वापस अपने घर चले गए। जहां सीबीआई उन्हें गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और मशहूर कवि कुमार विश्वास ने मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी ।

 

कुमार विश्वास ने ट्वीट किया –

Moral of the स्टोरी – ‘तोता’ किसी का नहीं ‘होता’।

Moral of the story- “तोता” किसी का नहीं “होता” ??

— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 21, 2019

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने कोयला खदान आवंटन घोटाले की जांच रिपोर्ट के मूल तत्व में बदलाव को लेकर सरकार और सीबीआई की तीखी आलोचना की थी और कहा था कि सीबीआई तो ‘पिंजरे में बंद तोते’ जैसी है। कोर्ट ने कहा था कि जांच एजेंसी को सभी तरह के दबावों का मुकाबला करना चाहिए और उसे अपनी जांच रिपोर्ट कानून मंत्री समेत किसी के साथ भी साझा नहीं करनी चाहिए । सीबीआई सरकार का तोता है। यूपीए-2 सरकार में पी चिदंबरम केंद्रीय मंत्री थे ।

Back to top button
close