देश - विदेश

बिलासपुर नगर निगम में 4 विधानसभा के 18 गांवों के शामिल होने के प्रस्ताव पर शासन ने लगाईं मुहर, 15 दिनों के दावा आपत्ति के बाद राजपत्र में हुआ प्रकाशन….पढ़िए राजपत्र में गांवों के नाम

राज्य सरकार के बिलासपुर नगर निगम सीमा बढ़ाने का ऐलान के आज राजपत्र में भी सीमावृधि का प्रकाशन कर दिया गया है |  अब बिलासपुर नगर पालिक निगम का सीमाक्षेत्र जम्बो हो गया है । जहाँ बिलासपुर निगम सीमा क्षेत्र में 29 गावो को शामिल करने की बात कही जा रही थी वही राज्य नगरीय प्रशासन मंत्रालय महानदी भवन ने लिस्ट जारी कर बिलासपुर निगम सिमा क्षेत्र में 1 नगर पालिका ,2 नगर पंचायत और 15 ग्राम पंचायतों को शामिल कर निगम सीमा की वृद्धि कर दी ।

बिलासपुर नगर निगम सीमा से लगे नगर पालिका नगर पंचायत और ग्राम पंचायतों को नगर निगम सीमा में शामिल करने का ऐलान किया था । पिछले दिनों इस मामले में बिलासपुर कलेक्टर ने इन पंचायतों के जनप्रतिनिधियों की बैठक लेकर उनकी राय जानी थी और इसका विरोध भी किया था | हालाँकि बैठक के बाद इन नगर पंचायत और ग्राम पंचायत को शामिल करने का ऐलान कर दिया गया था |

नगर निगम सीमा में शामिल होने वाले गांव में नगर पालिका तिफरा , नगर पंचायत सिरगिट्टी , नगर पंचायत सकरी , ग्राम पंचायत मंगला , ग्राम पंचायत उसलापुर , ग्राम पंचायत अमेरी , ग्राम पंचायत घुरू , ग्राम पंचायत परसदा, ग्राम पंचायत दोमुहानी ,ग्राम पंचायत देवरीखुर्द , ग्राम पंचायत मोपका, ग्राम पंचायत चिल्हाटी , ग्राम पंचायत लिंगयाडीह , ग्राम पंचायत बिजौर , ग्राम पंचायत बहतराई , ग्राम पंचायत खमतराई , ग्राम पंचायत कोनी , ग्राम पंचायत बिरकोना का नाम शामिल है | इसकी घोषणा के बाद 15 दिनों तक के लिए दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया था, 15 का समय खत्म होने के बाद आज राजपत्र में प्रकाशन कर दिया गया है |

Back to top button
close