देश - विदेश

IAS से सन्यासी बने महामंडलेश्वर ज्योति गिरी पर यौन शोषण का केस, वीडियो वायरल होते ही बाबा फरार….पहले बने हरियाणा कैडर से IAS, फिर 1998 में लिया था संन्यास

बाबा राम रहीम और आसाराम बापू के बाद हरियाणा के एक और बाबा के खिलाफ महिलाओं के साथ यौन शोषण और नाबालिगों के साथ कथित तौर पर बलात्कार की शिकायतें दर्ज हुई हैं, आरोपों के मुताबिक हरियाणा के गुरुग्राम में बहेडा कला गांव के बाबा ज्योतिगिरी महाराज कई महिलाओं के साथ यौन शोषण में संलिप्त पाए गए हैं और इसके खिलाफ शिकायत भी दर्ज करा दी गई है |
दरअसल, बाबा ज्योतिगिरी महाराज के तमाम अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिसकी वजह से पुलिस ने शिकायत दर्ज की और अब गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल वीडियो की जांच कर रही है, इस मामले में वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है |

वीडियो सामने आने के बाद से ही बाबा अपने आश्रम से गायब है, आरोप है कि बाबा आश्रम में आने वाली महिलाओं और बच्चियों कों पहले अपने जाल में फंसाता था, इसके बाद उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था, बाबा अब तक दर्जनों महिलाओं और बच्चियों के साथ यौन शोषण कर चुका है |


बाबा के खिलाफ एक महिला ने भी शिकायत दर्ज करवाई है जो खुद एक पीड़िता है. मामला सामने आने के बाद शिकायत की एक कॉपी राष्ट्रीय महिला आयोग, हरियाणा महिला आयोग को भी भेजी गई है |


आरोपी बाबा ज्योतिगिरी महाराज को लेकर सूचना है कि वह पहले आईएएस ऑफिसर था, बाद में बैरागी बन गया, देश के कई जगहों पर बाबा के आश्रम हैं, हरियाणा में बाबा गोशाला भी चलाता है, हरियाणा सरकार के कई मंत्रियों और दूसरे राजनेताओं की बाबा से करीबी की खबर सामने आ रही है. माना जा रहा है कि इस वजह से अब तक बाबा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई |

Back to top button
close