देश - विदेश

3 दिन बारिश में फंसे थे मंत्री, हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू कर बचाया गया….

हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में 17 और 18 अगस्त को हुई भारी बारिश के चलते बड़ी संख्या में सैलानी फंसे हुए थे, लाहौल में कृषि मंत्री राम लाल मार्कंडा भी फंस गए थे, सिर्फ टूरिस्ट ही नहीं हिमाचल प्रदेश के एक मंत्री भी इस बारिश के चलते काजा में फंसे हुए थे, मंगलवार दोपहर को उन्हें वहां से एयरलिफ्ट किया गया है |

लाहौल घाटी में फंसे सैलानी
जयराम सरकार के मंत्री डॉ रामलाल मारकंडा पिछले तीन दिन से काजा में फंसे हुए थे, मंगलवार सुबह उन्हें एयरलिफ्ट कर बचाया गया, जिसके बाद वे विधानसभा के मॉनसून सत्र में पहुंच सके, इस दौरान मीडिया से बातचीत में मार्कंडा ने कहा कि लाहौल स्पीति के में धीरे-धीरे हालात सामान्य हो रहे हैं, उन्होंने बताया कि वह काजा में फंस हुए थे. चंद्रताल के पास 147 लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के प्रयास हो रहे हैं |

ये बोले सीएम जयराम
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बेमौसम बर्फबारी के कारण घाटी में भी सैंकड़ों लोग फंसे हुए हैं, नकदी फसलों आलू, मटर की फसल भी खराब हुई है. वहीं, पहाड़ों पर भेजे गए जानवरों की अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है | गौरतलब है कि लोग गर्मियों में पहाड़ों में अपने पालतू पशु भेज देते हैं, आज शाम तक बंद पड़े सारे नेशनल हाइवे खुलेंगे, जरूरत पड़ी तो फंसे हुए लोगों को निकालने के लिए हेलीकॉप्टर का उपयोग किया जाएगा |

Back to top button
close