देश - विदेश

बिलासपुर कलेक्टर की फेसबुक पर फेक ID, महिला अफसर को भेजा फ्रेंड रिक्वेस्ट, फिर मैसेंजर में हुई चैटिंग….अचानक मांगी ये डीटेल, अब जाँच में जुटी पुलिस

बिलासपुर कलेक्टर संजय अलंग की फेक फेसबुक आईडी बनाकर जालसाजी का बड़ा मामला सामने आया है | फेक आईडी से बदमाश सरकारी अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे, फिर मैसेजिंग के जरिये सामान्य बातचीत होना शुरू हुआ, जिसके बाद फिर फेक आईडी यूजर अफसरों से बैंक डीटेल मांगने लगते थे | इसकी शिकातय मुंगेली जिले की एक महिला अधिकारी ने पुलिस थाना में की है |

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया के जरिये कलेक्टर का नाम का दुरूपयोग करके ठगने के प्रयास का नया मामला सामने आया है | बिलासपुर कलेक्टर डॉ संजय अलंग के नाम का फेसबुक में एक फर्जी आईडी बनाई गई,  फिर इस अकाउंट से मुंगेली की महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर विभा मसीह को फेसबुक आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट आया, मुंगेली के अधिकारियों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा गया, महिला अधिकारी को फ्रेंड रिक्वेस्ट आया और मैसेंजर में बातचीत होने लगी, फिर कुछ दिन बाद अचानक एक दिन चेटिंग के दौरा महिला अधिकारी से बैंक डिटेल यानी एटीएम की जानकारी और एटीएम का फोटो मांगा गया |

इस पर महिला अधिकारी विभा मसीह को कुछ संदेह हुआ, अपने संदेह होने पर महिला अधिकारी ने बिलासपुर कलेक्टर से फोन पर बात करके इस बारे में जानकारी लेनी चाही, इसपर महिला अफसर की बातों से कलेक्टर खुद हैरान हो गए, साथ ही उन्होंने ऐसी बातचीत और जानकारी मांगने की बात से साफ इंकार कर दिया, वहीं कलेक्टर ने फेक आईडी की भी आशंका जताई और बिलासपुर एसपी से जांच कराने की बात कही |

इसी तरह से मुंगेली की ही ईडीएम सोनम तिवारी को भी ऐसा ही मैसेज आने की जानकारी मिली है, बता दें कि बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग पूर्व में मुंगेली कलेक्टर भी रह चुके है. इस वजह से बदमाशों ने उनके नाम का इस्तेमाल कर फेक आईडी बनाई और अधिकारियों से संपर्क किया. फिलहाल पुलिस इस मामले की जाँच में जुट गई है |

Back to top button
close