द बाबूस न्यूज़

सरकार से खफा इस वरिष्ठ IAS ने दिया इस्तीफा, 1985 बैच के हैं IAS अधिकारी…जानिए क्या है पूरा मामला

उड़ीसा के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी गगन धल ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है । राज्य सरकार ने अभी एक ही दिन पहले प्रशासनिक अधिकारियों में बड़े स्तर पर फेरबदल किया था । इसके एक दिन बाद धल ने यह कदम उठाया है ।

गगन धल 1985-बैच के आईएएस अधिकारी हैं । वर्तमान में वह कृषि उत्पादन आयुक्त के रूप में सेवारत हैं । जनवरी 2020 में वह सेवानिवृत्त होने वाले थे । राज्य चुनाव आयुक्त बनने के लिए कुछ दिन पहले मुख्य सचिव एपी पाढ़ी की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद राज्य नौकरशाही में वह मौजूद सबसे वरिष्ठ आईएएस अधिकारी थे । हालाकि राज्य सरकार ने 1986-बैच के आईएएस असित त्रिपाठी को वरिष्ठता में धल से आगे होने के बावजूद राज्य के नए मुख्य सचिव के रूप में नियुक्त किया ।
उड़ीसा सरकार ने गुरुवार को आईएएस प्रदीप कुमार महापात्र को गगन धल के स्थान पर कृषि उत्पादन आयुक्त नियुक्त किया था । आश्चर्य की बात यह थी कि धल को किसी भी विभाग में स्थानांतरित नहीं किया गया ।

Back to top button
close