देश - विदेश

नौकरी और राजनीति से बेदखल होंगे फर्जी मार्कशीट वाले आदिवासी, अब आदिवासियों की जमीन कोई दूसरा नहीं खरीद सकेगा : CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ में फर्जी जाति प्रमाण पत्र के खिलाफ राज्य की कांग्रेस सरकार उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई के मुड में नजर आ रही है | अब सरकारी नौकरी से लेकर फर्जी जाति प्रमाण पत्र से राजनीति करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, राज्य की भूपेश सरकार उन फर्जी जाति प्रमाण पत्र के लोगों पर एक्शन करने का ऐलान कर दी है, खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस का ऐलान कर दिया है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर छत्तीसगढ़ में नौकरी कर रहे लोगों के मामलों का एक महीने के भीतर परीक्षण करके उनका निराकरण होना चाहिए, जिससे फर्जी प्रमाण पत्र वाले ना नौकरी कर सकें और न अनुचित लाभ ले सकंे। मुख्यमंत्री आज विश्व आदिवासी दिवस पर राजधानी रायपुर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे ।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि अब छत्तीसगढ़ में आदिवासी की जमीन कोई दूसरा नहीं खरीद सकेगा । राज्य सरकार ने पूर्व में आदिवासियों की सहमति से जमीन खरीदने के संबंध में बनाए गए कानून को समाप्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि अब आदिवासियों को उनके जल, जंगल और जमीन के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकेगा । आदिवासियों की संस्कृति और परंपरा को संरक्षित करने के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है ।

Back to top button
close