राजनीति

मरवाही से चुनाव लड़ेंगे अजीत जोगी!…अमित बोले – मरवाही की जनता और अजीत जोगी के बीच मैं नहीं आऊंगा

राजनांदगांव विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके पूर्व मुख्यमंत्री और जोगी के सुप्रीमों अजीत जोगी के मरवाही से भी चुनाव लड़ने के संकेत मिल रहे हैं | मरवाही विधायक के एक बयान के बाद जोगी दो सीटों पर एक साथ चुनाव लड़ने की पुष्टि होते दिखाई दे रही है | अजीत जोगी के बेटे और मरवाही विधायक अमित जोगी ने बयान दिया है कि मरवाही की जनता और अजीत जोगी के बीच वो नहीं आएंगे, मरवाही अजीत जोगी को बेहद प्यार करती है | आपको बता दें अजीत जोगी की मरवाही दूसरी सीट होगी। वे पहले राजनांदगांव से चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर चुके हैं।

बता दें कि अजीत जोगी ने सीएम रमन सिंह के क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने की घोषणा की थी । जिस पर रमन सिंह ने उनका स्वागत किया था । रमन ने कहा था कि लोकतंत्र में किसी को कहीं से भी चुनाव लड़ने का अधिकार है। अजीत जोगी कहीं से भी चुनाव लड़ सकते हैं । उन्हें पूरी आजादी है । जोगी कांग्रेस के गठन के बाद से ही सियासी गलियारों में यह आम चर्चा है कि अजीत जोगी के परिवार के चारों सदस्य चुनाव मैदान में हो सकते हैं | जोगी के अलावा उनके बेटे मरवाही विधायक अमित जोगी, बहू ऋचा जोगी और पत्नि रेणु जोगी चुनावी मोर्चे पर उम्मीदवारी दिखाएंगी |

वहीं अजीत जोगी की पत्नी रेणु जोगी ने जोगी को सलाह दी थी कि वे राजनांदगांव की बजाए मरवाही से चुनाव लड़ें । उधर कांग्रेस ने जोगी पर तंज कसते हुए कहा था कि जोगी मुख्यमंत्री रमन सिंह के ट्रबल शूटर की तर्ज पर उनके खिलाफ चुनावी अखाड़े में उतरने की मंशा जाहिर कर रहे हैं । इसपर कांग्रेस ने दावा किया कि जोगी भले ही मुख्यमंत्री रमन सिंह की मुसीबत कम करे, लेकिन राजनांदगांव से कांग्रेस ही जीत दर्ज करेगी ।

अब जब अमित जोगी ने मरवाही से अजीत जोगी के चुनाव लड़े जाने को लेकर बयान दिया है, तो यह भी एक सवाल उठ खड़ा हुआ है कि अमित जोगी किस विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे |

Back to top button
close