राजनीति

हरेली के रंग में डूबा पूरा प्रदेश! बिलासपुर ब्लॉक कांग्रेस ने भी जोरशोर से मनाई हरेली… महामंत्री अटल बोले, हरेली तिहार छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार, पूरे राज्य में खुशी का माहौल

छत्तीसगारियों का त्यौहार हरेली को लेकर पुरे प्रदेशभर में जमकर उत्साह देखने को मिला | पीसीसी के निर्देश पर बिलासपुर शहर कांग्रेस कमेटी के सहमति पर छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पहली तिहार हरेली के पावन पर्व पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 मध्य बिलासपुर के माध्यम से हरेली तिहार कार्यक्रम का आयोजन उदई चौक कतियापारा जूना बिलासपुर में किया गया | जिसके मुख्य अथिति पीसीसी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव रहे |

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें मुख्य रूप से गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता,नारियल फेक प्रतियोगिता,कुसी दौड़ प्रतियोगिता,सुआ नाच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,प्रतियोगिता मे प्रतियोगी टीम को शील्ड,मेडल के साथ प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवँ साथ ही संतावना राशि पुरस्कार का वितरण, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अटल श्रीवास्तव, बतौर अतिथि शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, प्रदेश सचिव महेश दुबे, पूर्व प्रदेश सचिव शिवा मिश्रा, महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा सीमा पांडे, दुर्गा मिश्रा, लल्लू कश्यप, धर्मेश शर्मा, बाटू सिंह एवँ हरेली तिहार कार्यक्रम के नेतृत्व कर्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला द्वारा किया गया |

मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव ने हरेली तिहार को छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार बताते हुए कहा कि आज पूरे राज्य में सरकारी अवकाश घोषित होने से पूरे राज्य में खुशी का माहौल है और ये वही कर सकता है जो हरेली तिहार को नजदीक से समझता हो और वो हमारे मुख्यमंत्री भुपेश बघेल है, ब्लॉक के मंच के माध्यम से अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का आभार वयक्त किया ।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 2 के अध्यक्ष एवँ हरेली तिहार के नेतृत्वकर्ता अरविंद शुक्ला ने हरेली तिहार को छत्तीसगढ़ के माटी से जुड़ा हुआ तिहार बातया एवँ मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि आज की नोजवान पीढ़ी छत्तीसगढ़ की परंपरा से बहुत दूर हो गयी इस हरेली तिहार के माध्यम से छत्तीसगढ़ी लोक परंपरा से लोगो को जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ ।


शहर अध्यक्ष नरेंद्र बोलर, प्रदेश सचिव महेश दुबे, महिला अध्यक्ष सीमा पांडे, पूर्व प्रदेश सचिव शिवा मिश्रा ने भी इस मंच के माध्यम से हरेली तिहार के बारे में अपनी बात रखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का धन्यवाद एवँ आभार व्यक्त किया  | प्रदेश महामंत्री अटल श्रीवास्तव के ने वार्ड के बुजुर्ग समाजसेवी एवँ वरिष्ठ कांग्रेसजनों का साल श्रीफल से सम्मनित किया |

कार्यक्रम में आये अतिथियो के द्वारा हरेली के पावन पर्व पर वार्ड नंबर 32 के बाल श्रमिक स्कूल में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया, आज के इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रमो के आयोजन के साथ साथ छत्तीसगढ़ी वयंजनो की भी व्ययस्था रही, जिसका सभी लोगो ने जोरदार आनन्द लिया |

महिला कांग्रेस कमेटी से शहर महिला अध्यक्ष सीमा पांडे, दुर्गा मिश्रा, मंजू त्रिपाठी, अफरोज बेगम, महिला कांग्रेस कमेटी की ब्लॉक अध्यक्ष बबिता दुबे, अर्चना सिंह, रेखा तांडी, पिंकी बत्तरा, अन्नू पांडे,शोभा चाहिल, गोरी मुदलियार, रामदुलारे रजक, लक्की कश्यप, अनिल पांडे आदि की उपस्थिति रही ।

आज के इस आयोजन को सफल बनाने में मुख्य रूप से वैभव शुक्ला, शेलेन्द्र मिश्रा, संजय यादव, अनुनय सिंह, शंकर कश्यप, गोल्डी आनंद, सूर्या कश्यप, नीलेश माड़ेवार,जानू कौशिक, आलोक वर्मा, आनन्द कश्यप, नितिन शुक्ला, सुबोध केसरी,अंकुश शुक्ला, गुलशन सोन, किशन निर्मलकर, कौशल देवांगन, वैभव अवसर,मोनू यादव, पारुल यादव, अंकु पांडे, मयंक प्रजापति आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |

Back to top button
close