राजनीति

….जब CM भूपेश ने माँ की गोद में रोती बच्ची को चॉकलेट दे कर कराया चुप, भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लगातार 7 घंटे लोगों से मिलते रहे

जनचौपाल ‘भेंट-मुलाकात‘ के कार्यक्रम एक रोचक नजारा देखने को मिला । मुख्यमंत्री लोगों के पास जाकर उनकी समस्याएं सुन रहे थे । महासमुंद जिले के ग्राम सिंघोड़ा की समुन्द टंडन भी अपना आवेदन देने आगे बढ़ी, उनकी गोद में उनकी बेटी थी । कुछ देर से उनकी बेटी रो रही थी । मुख्यमंत्री ने पूछा क्यों रो रही हो और जब मुख्यमंत्री ने स्नेह से बच्ची को चॉकलेट दिया तो बच्ची एकटक होकर मुख्यमंत्री को देखने लगी और अपना रोना भूल गई।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज यहां अपने निवास पर जन-चौपाल-भेंट मुलाकात कार्यक्रम में लगातार 7 घंटे लोगों से मिलते रहे और उनकी समस्याएं सुनते रहे। मुख्यमंत्री ने जन-चौपाल में पहुंचे 92 प्रतिनिधि मंडलों से उनके पास जाकर समस्याएं सुनी और व्यक्तिगत समस्याएं लेकर आए 13 सौ से अधिक लोगों से एक-एक कर मुलाकात की। उन्होंने समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए।

Back to top button
close