देश - विदेश

अंतागढ़ टेप कांड मामला : आरोपी फिरोज सिद्दीकी के वकील ने पुलिस के खिलाफ कोर्ट में किया आवेदन, 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेश नहीं करने का लगाया आरोप…कल IPS अफसर ने घर में दिया था दबिश

अंतागढ़ टेपकांड मामले में मुख्य गवाह और आरोपी फिरोज सिद्दीकी के वकील ने पुलिस के खिलाफ एसीजीएम पंकज आलोक तिर्की की कोर्ट में आवेदन दिया गया है, आरोपी के वकील ने पुलिस पर फिरोज सिद्दीकी को 24 घंटे के भीतर कोर्ट में पेश नहीं किए जाने का आरोप लगाया है |

बता दें कि प्रदेश के बहुचर्चित अंतागढ़ टेपकांड मामले में आरोपी फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ पप्पू फरिश्ता ने ब्लेक मैलिंग का आरोप लगाया था, साथ ही सिद्दीकी के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज भी किया गया था, जिसके बाद पुलिस के टीम ने फिरोज सिद्दीकी के घर दबिश दिया था और कम्प्यूटर समेत कई समानों को जप्त किया था |

बता दें कि 2015 में एक राष्ट्रीय अखबार में अंतागढ़ चुनाव में हुई खरीद-फरोख्त का खुलासा करने वाला टेप का बातचीत का कुछ कुछ अंश प्रकशित किया था, जिसमें पूर्व सीएम अजित जोगी, उनके बेटे अमित जोगी और पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्ता का बातचीत के अंश होने का दावा किया गया था। टेप में कथित तौर पर मंगतूराम को चुनाव में बिठाने के लिए 7 करोड़ के लेनदेन की बात थी। टेप सामने आने के बाद विपक्षी दल कांग्रेस ने जांच की मांग कि थी पर उस समय इस पर किसी भी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई थी |

Back to top button
close